भक्ति और आत्मस्वीकृति का अद्भुत संगम के साथ सत्य और भाव को भगवान को अर्पित करते हुए भक्त का भक्ति सार, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, करू तुझको समर्पण अपने आत्म प्रेम को, Karoo Tujhko Samrpan Apane Aatm Prem Ko, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत=} #करू तुझको समर्पण अपने आत्म प्रेम को
#Karoo Tujhko Samrpan Apane Aatm Prem Ko
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
करू तुझको समर्पण अपने आत्म प्रेम को
तेरे चरणों में मैं अर्पित किया मन के भाव को
बैठा हूँ मै सोचकर भगवन मन का मलाल
दोष मुझसे भारी हुआ होता ना उद्धार
त्याग दिया घमंडको हमने दर्प और अभिमान को
देर हुई हमसे किन्तु मिट गया सब मान को
विधि विधान से मैने तुझको पुकारा
कठिन है हथकड़ी इसकी इससे उबारा
करू तुझको समर्पण अपने आत्म प्रेम को
तेरे चरणों में मैं अर्पित किया मन के भाव को
सह लूंगा मैं दंड तेरी सोर ना मचाऊंगा
तेरे नाम की गाथा से मै शान्ति बुलाऊंगा
प्रेम ना मिलता है जग में प्रेम एक भ्रम है
चाहत सबकी इसमें बस्ती सब में कसर है
निंदा मेरी करते है सब सब लोग कहते
असत्य ना वो सत्य कहते अपनी मन में रहते
सबकी निंदा सह लूंगा मैं किसी को ना बोलूंगा
सुख से जिऊंगा मैं सबके निचे रहूंगा
करू तुझको समर्पण अपने आत्म प्रेम को
तेरे चरणों में मैं अर्पित किया मन के भाव को
बीत जाए अवसर सारी बीत जाए वक्त
रुक रुक कर चलता हूँ मै कटता ना सफर
मेला लगा है ऐसा देखो इस जहां में
सबको अपना हक से जीना देखो इस बयां में
बेचने किनने का आया अजबे रिवाज है
मन का मालिक इस जग में दुश्वार है
क्रोध को दिखाकर लोग भय को बुलाता
किसी को डराता है तो किसी को भगाता
करू तुझको समर्पण अपने आत्म प्रेम को
तेरे चरणों में मैं अर्पित किया मन के भाव को
गीत=} #करू तुझको समर्पण अपने आत्म प्रेम को
#Karoo Tujhko Samrpan Apane Aatm Prem Ko
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें