यह गीत एक साधक की आत्मस्वीकृति है मैं अपूर्ण हूँ गुरू की कृपा से पूर्णता ही राह पे हूँ।भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, गुरुवर जाऊं मैं जहां भी तेरा काम ले जाऊं, Guruvar Jaoon Main Jahaan Bhee Tera Kaam Le Jaoon, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #गुरुवर जाऊं मैं जहां भी तेरा काम ले जाऊं
#Guruvar Jaoon Main Jahaan Bhee Tera Kaam Le Jaoon
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
इधर कण कण जोड़ कर बनाने को बेताब थे वो
उधर बंटवारे को तैयार थी हर नुमाइश
खुशियों की दीवारों में जब आकर गम समाई
मार दिया सबको प्रेम की सौदाई,
की इस दुनिया से जाते जाते तेरा नाम ले जाऊं
गुरुवर जाऊं मैं जहां भी तेरा काम ले जाऊं
अंतिम समय में गुरुवर नाम तेरा निकले मुख से
बात यहीं सोचता हूँ ज्ञान मुझमें भरदे दिल से
देखा मैने जग में गुरुवर तेरे जैसा कोई ना
सब है मलाल जग में प्रेम जैसा कुछ ना
क्षण क्षण बदलता जीवन जैसे बदले सृष्टि
कण कण में देखा मैने दुख भरी गिल्टी
की इस दुनिया से जाते जाते तेरा नाम ले जाऊं
गुरुवर जाऊं मैं जहां भी तेरा काम ले जाऊं
ज्योति जगमगा दो गुरुवर ज्ञान को पढ़ा दो
सागर बीच खड़ा हूँ मैं सागर को बता दो
खिलता कमल है जैसे सागर बीच मुस्का के
मुझको खिलादो वैसे ज्ञान को दिखाके
मधु पान करने को मेरा दिल मचल जाता
ज्ञान के चक्कर में गुरुवर अभिमान लेकर आता
कितनी महंगी ज्ञान तेरी वक्त ना बतावें
जब जब समझना चाहे सौतन लेकर आवे
की इस दुनिया से जाते जाते तेरा नाम ले जाऊं
गुरुवर जाऊं मैं जहां भी तेरा काम ले जाऊं
कितने खेल खेला है मैं जानता है तू
खेल के घरों में टूटा टूटा है लहू
दिल की वो बातें को मैं कैसे बताऊं
भरकर रखा हूँ दिल में कैसे दिखाऊं
जिसकी दर्शन ने मुझको तोड़ दिया शीशे जैसा
रंग था ना रूप था उसका खड़ा था वो भिते जैसा
खोलकर आँखों को जब मैं देखा जरा पास से
भर आई आँखें मेरी देख के हदास के
की इस दुनिया से जाते जाते तेरा नाम ले जाऊं
गुरुवर जाऊं मैं जहां भी तेरा काम ले जाऊं
भुज बंधनों ने मुझको ऐसे बंधा था
आया था महान बनके मौत बन खड़ा था
अंत मेरा होना था जो हो ना पाया
तूही ने बचाया मुझको सो ना पाया
सारे क्लेशों को तू हर लिया मुझसे
तू मेरा जीवन है भगवन भर लिया झटसे
गमों का ये छत कारगार में पड़ा था
ना जाने कब होती कैद उम्र कैद में खड़ा था
की इस दुनिया से जाते जाते तेरा नाम ले जाऊं
गुरुवर जाऊं मैं जहां भी तेरा काम ले जाऊं
गीत =} #गुरुवर जाऊं मैं जहां भी तेरा काम ले जाऊं
#Guruvar Jaoon Main Jahaan Bhee Tera Kaam Le Jaoon
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय
_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें