यह गीत अंधकार और संकट में माँ की कृपा, संरक्षण और ममता का प्रतीक है। जीवन की कठिनाइयों, संघर्षों और अकेलेपन में माँ की उपस्थिती मनुष्य को शांति, पवित्रता और साहस देती है।भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,घोर अंधकार में माँ की कृपा, Ghor Andhakar Men Maa Ki Kripa, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #घोर अंधकार में माँ की कृपा
#Ghor Andhakar Men Maa Ki Kripa
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
घना घोर अंधेरा आता है जब सूरज सामको जाता है
दया किया हे कृपा निधान मेरा प्यास पवित्र हो जाता है
पंख पखेरू खगके जैसा अम्बर में जब मन ये उड़ता
डोर पड़ी थी धरती बीच जीवन बन पतंगा उड़ाता
थक जाता जब हवाके मारसे गिर जाता धरती पे हाथ से
कोई नहीं रोक पाता था धरती पे सो जाता था
घना घोर अंधेरा आता है जब सूरज सामको जाता है
दया किया हे कृपा निधान मेरा प्यास पवित्र हो जाता है
पालन पोषण किया धरती ने गोदी शाट सुलाया
किया संरक्षण मेरे तन मन को आँख में पानी आया
देखरेख की अजीब कहानी वाणी अमृत जैसी
संभाल लिया मेरे जीवन को मात गंगा के जैसी
सपनों में प्रभु आती है सर पे हाथ फिराती है
ढाक देती मुझे धारणा से जब याद माँ कि आती है
घना घोर अंधेरा आता है जब सूरज सामको जाता है
दया किया हे कृपा निधान मेरा प्यास पवित्र हो जाता है
जैसे तूने प्रीत लगाई आँख की पानी बाहर आई
रखा हाथ सिखा पे तूने दिल की धड़कन तूझे बुलाई
रजनी रात के बाहों में ममता की वो राहों में
निर्मल फूल खिले थे भगवन शतदल के शत राहों में
संबल का वो हार ऐसा था जीवन का वो प्यार ऐसा था
मुख पे वो मुस्कान ऐसा था ममता का भगवान कैसा था
घना घोर अंधेरा आता है जब सूरज सामको जाता है
दया किया हे कृपा निधान मेरा प्यास पवित्र हो जाता है
गीत =} #घोर अंधकार में माँ की कृपा
#Ghor Andhakar Men Maa Ki Kripa
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें