समर्पण आस्था भक्ति भाव प्रार्थना का मिश्रण भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गुरु भक्ति गीत,तुम्हीं मेरा स्वामी गुरुवर तुम्हीं मेरा मालिक, Tumheen Mera Swami Guruvar Tumheen Mera Malik, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
#Tumheen Mera Swami Guruvar Tumheen Mera Malik
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
तुम्हीं मेरा स्वामी गुरुवर तुम्हीं मेरा मालिक
तुझे समझूं मै जीवन अपना तुम्हीं मेरा ईश्वर
साहस देदो शिष्टता देदो देदो हमको खुशियां
शेष ना है जीवन मेरा देखो मेरी दुनिया
तुमको निहारूँ सब ओर देखू चारों ओर
अपना सब कुछ छोड़ दिया तेरे आस की डोर
निशदिन प्रेम तेरा दिल से सवारु मैं
आंखों में भरकर आंसू दिल से पुकारु मैं
मन मेरा देखे जब दिल भी रो देता है
पानी ना आता है आँख में आँख कह देता है
तुम्हीं मेरा स्वामी गुरुवर तुम्हीं मेरा मालिक
तुझे समझूं मै जीवन अपना तुम्हीं मेरा ईश्वर
इच्छा यहीं है मेरी रहो मेरे पास में
रहो मेरे दिल में प्रभुवर रहो मेरे याद में
छिप ना जाना तुम कहीं नाथ मेरे हरिहर
सांसों बस के रहना जिन्दगी का शरियत
लीला लाल निर्भर तुझपे तूही विधाता है
जिन्दगी की दौलत तूही ज्ञान दाता है
मेरी भुजाओं में तू बंध जाना रक्षक बनके
करना सुरक्षा मेरी जीवन में दक्षक बनके
खोजू चारों ओर तुझको तरो के तिमिर में
दिखता ना छाया तेरी आंखों की शहर में
तुम्हीं मेरा स्वामी गुरुवर तुम्हीं मेरा मालिक
तुझे समझूं मै जीवन अपना तुम्हीं मेरा ईश्वर
मेरा हृदय गुरुवर काठ से कठोर है
पत्थर जैसा तन मन मेरा शीशे जैसा डोर है
चित्र चरित्र तासीर कैसे समझाऊं
छूने से भी चोट ना लगता कैसे बताऊं
पूछता है मौत मुझसे कौन मुझसे प्यारा है
नफरत क्यों करते हो तुम कौन तुम्हे उबारा है
बड़ी खूबसूरत है ये ख्वाबों का समंदर
सच को भी मारा किसने कौन तेरे कलंदर
भटकते भटकते फकीरों से पूछा
मिला क्या परमात्मा तुझे भक्ति से पूछा
तुम्हीं मेरा स्वामी गुरुवर तुम्हीं मेरा मालिक
तुझे समझूं मै जीवन अपना तुम्हीं मेरा ईश्वर
गीत =} #तुम्हीं मेरा स्वामी गुरुवर तुम्हीं मेरा मालिक
#Tumheen Mera Swami Guruvar Tumheen Mera Malik
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें