भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन देवी तेरा बेटा है अबोध इसको कभीना रुलाना मईया, Tera Beta Hai Abodh Isako Kavina rulana maiya, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #तेरा बेटा है अबोध इसको कभीना रुलाना मईया
#Tera Beta Hai Abodh Isako Kavina rulana maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad and
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
कभीना मुझको भूलना जगतारण मईया
तेरा बेटा है अबोध इसको कभीना रुलाना मईया
तेरी भक्ति में तेरी चरणों को पूजे
रखदे तलवार पे गरदन कुछ नाही पूछे
जनम दिया है तूने तूने पाला पोसा
आँचल में छुपाकर रखा अब क्यों छोड़ा
निन्दा की दुनियां में पड़ा हूँ अकेला
तूही है सहारा माई कोई नहीं मेरा
चुप क्यों पड़ी है तू कुछ तो बता दे
तनी मुस्कुरा के माई हमको जला दे
कभीना मुझको भूलना जगतारण मईया
तेरे बेटा है अबोध इसको कभीना रुलाना मईया
तेरे वेदों का सार माई कहता है बुलाके
सारा सुख मुझमें में है कहता पढ़ाके
अखियों भी बोले तोर माई दिलवो भी डोले
आसमा से आकर तू मेरी निदियों भी खोले
जितना रुलाती है तू उतना पोलहाती
आचारा पोछी नीतियां सीने में छुपाती
करुणा की धार तेरी अजबे निराला है
सारा दुख मिट जाता नाम कितना प्यारा है
मन मेरा कहे माई दूर ना रह पाऊं मैं
तेरे में सिमट जाऊ कुछ ना बताऊं मैं
कभीना मुझको भूलना जगतारण मईया
तेरे बेटा है अबोध इसको कभीना रुलाना मईया
अखियों पुकारे माई दिलवो पुकारे
प्यास में बुझाईल निरिया कैसे बतावे
समझ में आवे नाही दिल की कहानी
तोरा से बिछड़ गईल बेटा के नादानी
अजबे बयार देखी मन अकुलाइल जब
छोड़ी के पराईल तोके पास नाही आइल तब
दिनवा पहाड़ लागे रतियों ना कटे
चांद भी बिरावे माई निक नाही लागे
हथवा जोड़ी ला माई पुउआ परिला
फेर दे नजर माई तोसे से हम कहिला
कभीना मुझको भूलना जगतारण मईया
तेरे बेटा है अबोध इसको कभीना रुलाना मईया
गीत =} #तेरा बेटा है अबोध इसको कभीना रुलाना मईया
#Tera Beta Hai Abodh Isako Kavina rulana maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें