भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,नियत मेरी तुम परखलो मैं ना खोटा मईया, Neeyat Meri Tum Parakhlo Mai Naa Khota Maiya, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत=} #नियत मेरी तुम परखलो मैं ना खोटा मईया
#Neeyat Meri Tum Parakhlo Mai Naa Khota Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
नियत मेरी तुम प्राखलो मैं ना खोटा मईया
छोटी छोटी है उमरिया मेरी मैं हूँ बड़ा छोटा मईया
मेरी पात्रता को माई देखले तू तौल के
लालन पालन तूने किया देखले तू गौर से
देदे अनुदान तू देदे वरदान तू
देदे अपनी शक्ति माई देदे तनी ध्यान तू
सुपात्रों को देती है तू मुझे क्यों ना देती
लालची कुपात्र क्या मै मुझे क्यों तू रोकी
सक्षम योग्य हु मै उपकार तू कर
देदे मुझे वर माई विधान ना तू पढ़
नियत मेरी तुम प्राखलो मैं ना खोटा मईया
छोटी छोटी है उमरिया मेरी मैं हूँ बड़ा छोटा मईया
सब कुछ कर लूंगा मैं कुछ ना भूलूंगा
याद रखूं तेरी नीति दिल से पूजूंगा
हस के मुस्कुरा दे तू तनी नजर घुमा दे
अपने लल्ला को माई सीने से लगा ले
छोटे छोटे क्षण मेरी बड़ी अनमोल है
तूही मेरी राजा माई तूही मेरी बोल है
जीवन की ये कमियां सारी तुझको पुकारे
लोरिया से कान गूंजे दिल को बताए
पल पल आती है तू मुझको जगती है
नजर से वोझल होती आंख भर आती है
नियत मेरी तुम प्राखलो मैं ना खोटा मईया
छोटी छोटी है उमरिया मेरी मैं हूँ बड़ा छोटा मईया
मेरी विश्वास का मै अलख जगादे तू
कर्म फल विधान देदे गले से लगाले तू
सुमार्ग पे चलादे तू माँ रास्ता बता दे
भटका हूँ राह बीच मार्ग तू दिखादे
तूही शक्ति है माई तूही बल बुद्धि है
अखियां की तारा तूही तूही जीवन शुद्धि
मन में उजागर होखे कितने अनिष्ठ
सोचते विरोध करे बढ़े डर का भीत
बहुती हताश करता भय को बढ़ाता है
तन मन जलाता जैसे आग लगी जाता है
नियत मेरी तुम प्राखलो मैं ना खोटा मईया
छोटी छोटी है उमरिया मेरी मैं हूँ बड़ा छोटा मईया
गीत=} #नियत मेरी तुम परखलो मैं ना खोटा मईया
#Neeyat Meri Tum Parakhlo Mai Naa Khota Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें