भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, मुझे रात के अनहरिया में बुला लो माई, Mujhe Rat Ke Anhariya Men Bulalo Mai, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत=} #मुझको रात के अनहरिया में बुला लो माई
#Mujhe Rat Ke Anhariya Men Bulalo Mai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
मुझको रात के अनहरिया में बुला लो माई
ना रहूं तेरे बिन तू उठालो माई
दीप्तिमान उज्ज्वल धवल शान्ति का प्रकाश है
स्वच्छ शुद्ध साफ सुथरा निर्दोष का ये रात है
इतना पवित्र लागे मन को मेरे भाता है
तेरे पास आने को मेरा दिल मचल जाता है
अखियों भी बोले माई दिलवो भी बोले
तूही मेरी दुनिया माई कैसे तुझे छोड़े
स्नेह से पुकारे तू जब प्रेम की आवाज से
भाव तेरी झलके माता दृष्टि में लगाव से
मुझको रात के अनहरिया में बुला लो माई
ना रहूं तेरे बिन तू उठालो माई
दिन का ये छोटा दुख मुझको थकाता
जीवन के महानता को धुर में मिलाता
पल पल याद आती हृदय में विराजे तू
तेरे बिन निकना लागे दिलवो में आती तू
मन का विकार ये माँ क्षण में बदलता
कभी आंखको आंसू देता कभी दिलको छलता
मुक्त करो इसको को माँ मन को मना लो
जिन्दगी की सारी सुख अब तो उच्छलो
रोज रोज याद करु अखियों में राखू
दिल से पुकार के माई चरण पखारु
मुझको रात के अनहरिया में बुला लो माई
ना रहूं तेरे बिन तू उठालो माई
शोर ना मचाता ये झिलमिल जगमगाता
शान्ति का संदेश ये हमको सुनाता
मौन होकर कहता है दुनियां की कहानी
जिन्दगी वीरान लागे सुन मेरी नानी
वाणी से विहीन है ये चुप चाप रहती
बोल देती अंतर मन को कुछ नाही कहती
सुन कमलाशनी तू मेरी विधाता
जैसे निर्माण किया वैसे ले जा दाता
प्यार में दिखादे प्राण को अलख जगा दे
बड़ी दिन से सोया ना माँ मुझको सुलाले
मुझको रात के अनहरिया में बुला लो माई
ना रहूं तेरे बिन तू उठालो माई
गीत=} #मुझको रात के अनहरिया में बुला लो माई
#Mujhe Rat Ke Anhariya Men Bulalo Mai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें