स्वतंत्रता और अस्तित्व की रक्षा आत्म धारण ईश्वर में समर्पण का सतत प्रयासों के साथ अंतरात्मा की शक्ति और जागृत करने का आग्रह के साथ भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, मिटेगा नाम जब हमारा हम तो मुक्त ना होंगे, Mitega Naam Jab Hamaara Ham To Mukt Nahin Honge, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #मिटेगा नाम जब हमारा हम तो मुक्त ना होंगे
#Mitega Naam Jab Hamaara Ham To Mukt Nahin Honge
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
मिटेगा नाम जब हमारा हम तो मुक्त ना होंगे
बन्धन आजादी का होगा हम सुस्त ना होगे
मेरे सपनों का नूतन आयेगा दुबारा
करेगा निर्माण मेरा तुझसे विधाता
धारण करेंगे हम तुझको तूही रहता है मुझमें
तू है मालिक मेरा भगवन स्वामी मेरा
मिटेगा नाम जब हमारा हम तो मुक्त ना होंगे
बन्धन आजादी का होगा हम सुस्त ना होगे
मिट जाएं रेखा हाथ की मिट जाए लेखा
जब तक रहेगा कष्ट तब तक रहेगा
सहायता रहूंगा मैं भी कुछ ना कहूंगा
तेरे में समाहित होकर तेरे में रहूंगा
हरण भूषण से तू अपने को सजा ले
शक्ल स्वर में तू भी मुझको बसा ले
मिटेगा नाम जब हमारा हम तो मुक्त ना होंगे
बन्धन आजादी का होगा हम सुस्त ना होगे
गीत गुनगुनाकर मैं तुझको सुनाऊंगा
रोज मिटता नाम को मै तुझको बताऊंगा
मिलके साथ में तेरा हम गुणगान करूंगा
भगवन तेरे में समाकर तेरा ध्यान करूंगा
मिल जाऊं तेरे साथ तुझको पुकारु मैं
बिना परिचय के भगवन तुझको बुलाऊं मै
मिटेगा नाम जब हमारा हम तो मुक्त ना होंगे
बन्धन आजादी का होगा हम सुस्त ना होगे
गीत =} #मिटेगा नाम जब हमारा हम तो मुक्त ना होंगे
#Mitega Naam Jab Hamaara Ham To Mukt Nahin Honge
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें