शिकायत ही नहीं बल्कि संपूर्ण समर्पण सुरक्षा की याचन आत्मसंघर्ष और माँ भगवती से संवाद की अनुभूति के साथ भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, मेरा पूरा ना हुआ सब आराधना माई, Mera Poora Na Hua sab Aaradhana Maee, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत=} #मेरा पूरा ना हुआ सब आराधना माई
#Mera Poora Na Hua sab Aaradhana Maee
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
मेरा पूरा ना हुआ सब आराधना माई
मै जानता हूँ बात सारी दुःख है ना मुझको माई
जो फूल खिल ना पाए उसका भी गम ना
गिरा कुम्हला कर भू पर जड़ का सितम ना
नदी वन जगह सारा पड़ गया सुखा
खोया अपनेपन को माई हक ना मिल पाया
मालिक मालिकाना का ये अजीबे हिंसाब है
कोई न्याय करता है तो कोई न्यायाधीश है
मेरा पूरा ना हुआ सब आराधना माई
मै जानता हूँ बात सारी दुःख है ना मुझको माई
पीछे पड़ा है जो अजन्मा मेरे
कुछ तो पढ़ा है वो दुख ना समझे
निर्णय लेकर आया है निर्णय पर चलता
जीवन भर का दोष सारा मुझपे है मढ़ता
मेरा प्रभु मुझसे तू क्यों इतना अनागत है
आजा मेरे पास तू मेरा सनागत है
राह तेरा देखूं मैं मांगू अब सहायता
कर मेरी सुरक्षा भगवन जरूरत है रक्षा
मेरा पूरा ना हुआ सब आराधना माई
मै जानता हूँ बात सारी दुःख है ना मुझको माई
लेकर तुम्हारी दीक्षा रहा में चलता हूँ
वीणा बजाकर मैं आँख से कहता हूँ
अमृत सुधा का तू है ज्ञान का समन्दर
बारिश की पानी जैसा बरसे मेरे अन्दर
मेरे मनके रिक्त पत्र को भर दे कलम से
पूर्ण करदे इच्छा मेरी ज्ञान के जन्म से
दुःख वेदना में तू जो मेरे पास आता
करता विरोध उनका जिनसे मैं पाता
मेरा पूरा ना हुआ सब आराधना माई
मै जानता हूँ बात सारी दुःख है ना मुझको माई
गीत=} #मेरा पूरा ना हुआ सब आराधना माई
#Mera Poora Na Hua sab Aaradhana Maee
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें