भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन, मन से बड़ा कोई ना दुश्मन ना, Man Se Nada Koi Naa Dushan Naa, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत=} #मन से बड़ा कोई ना दुश्मन ना
#Man Se Nada Koi Naa Dushan Naa
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
मन से बड़ा कोई ना दुश्मन तनी तौल के देखो
घूमता दुनिया के रंग में नाप तौल के देखो
आत्मा से बड़ा कोई दोस्त ना होता
आत्मा अमर है मन को बुद्धि में पिरोता
करो तुम उद्धार आपने आत्मा हृदय का
अपने आप उद्धार करो आत्मा स्वयं का
ना कोई उद्धार करे ना कोई दिखाएगा
गुरु हो या भगवन सब तुमसे कराएगा
अपने आप बदल दो अपने जीवन स्वरूप को
बन जाओ खुद आत्मा अपने आत्मा के रूप को
मन से बड़ा कोई ना दुश्मन तनी तौल के देखो
घूमता दुनिया के रंग में नाप तौल के देखो
अवसर के भरोसा क्यों बैठे हो भरम में
घेर लेगा आलस मिट जाओगे शरम में
अपने व्यक्तिव को तुम सलाखों पे सजाओ
दर्शन करो आत्मा का गुण को जगाओ
कोई भी कार्य करो सोच रखो अच्छा
दिल की धड़कन को धड़कने दो सच्चा
बहुते कठिनाई आएगी मार्ग में चलोगे जब
नया नया चीज सीखोगे दिल से लड़ोगे जब
कभी भर जाए आंख कभी वो सताएगी
दिलवो के दिल से वो दिल में दिखाएगी
मन से बड़ा कोई ना दुश्मन तनी तौल के देखो
घूमता दुनिया के रंग में नाप तौल के देखो
तनहा कर देता है मसरूफ जिम्मा लेकर आता है
देता है जब ठोकर दर दर बोझ लाद देता
फुर्सत नाही देता है वो ग़म भर देता है
आदर मान सम्मान क्या दे आँख भर देता है
जीवन का अंधेरा सब जीवन से ही मिलता
कोई बुझे दीपक उसको कोई उससे चिढ़ता
आत्मा का जागरण जीवन को सजाता है
पहले करदे पत्थर फिर मोम बन जाता है
कोई पूजे देवी देवता कोई यज्ञ करता है
बुद्धि बल विवेक को ही आगे में दिखाता है
मन से बड़ा कोई ना दुश्मन तनी तौल के देखो
घूमता दुनिया के रंग में नाप तौल के देखो
गीत=} #मन से बड़ा कोई ना दुश्मन
#Man Se Nada Koi Naa Dushan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें