शान्त आत्मिक समर्पण जीवन रक्षा के एहसास के साथ भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, मैं मर भी जाऊ तो मुझे गम ना होगा, Main Mar Bhee Jau To Mujhe Gam Na Hoga, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #मैं मर भी जाऊ तो मुझे गम ना होगा
#Main Mar Bhee Jau To Mujhe Gam Na Hoga
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
मैं मर भी जाऊ तो मुझे गम ना होगा
इतना दे दिया है मुझको तू कोई सितम ना होगा
मेरे भीतर का दुख सुख मेरे भीतर में ना
बाजते है स्वर तेरी तू ही है भीतर में माँ
बनके बहरूपिया सब घर बीच छिपा था
वेश भूसा धरके वो मुझसे लड़ा था
आई जब घर में तू भाग सब गया
कोई नहीं दिखाता मुझे लुप्त हो गया
मैं मर भी जाऊ तो मुझे गम ना होगा
इतना दे दिया है मुझको तू कोई सितम ना होगा
मेरे अरमानों को तुम कितना सजाई
प्राणों के शहर में जाकर जिन्दगी बचाई
जो कुछ दिया है तूने भाग्य की विधाता है
पूजू तुझे दिल से माँ तूही मेरी दाता है
आँख भी बोलती है दिल भी बोलता है
सुनता हूं सबकी मैं आह भी कहता है
जो दिया मुझको तूने उसको पहचानूं मै
दिल में बसाकर उसको जीवन में उतारू मै
मैं मर भी जाऊ तो मुझे गम ना होगा
इतना दे दिया है मुझको तू कोई सितम ना होगा
इतना मैं जानू माँ बस तुम्ही हो एक
जीवन के सफर में साथ तुम हो एक
तेरी सहारा से माँ नाव चल रही है मेरी
मन की मुरादों को तू पूरा कर रही है मेरी
सत्य की खामोशी को मैं जाना पहचानना
रहता खामोश क्यों है इसको भी जाना
सब कुछ तू है माँ सब तेरी दुनिया
तेरे आदेश माँ चलता है दुनिया
मैं मर भी जाऊ तो मुझे गम ना होगा
इतना दे दिया है मुझको तू कोई सितम ना होगा
गीत =} #मैं मर भी जाऊ तो मुझे गम ना होगा
#Main Mar Bhee Jau To Mujhe Gam Na Hoga
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें