बालक और माँ के बीच संबंध भावपूर्ण मातृभक्ति भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,मैं हूँ बालक तेरे, गोदी के दुलार मईया, Main Baalak Hoon Teree, Godee Ke Dulaar Maiya, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत=} #मैं हूँ बालक तेरे, गोदी के दुलार मईया
#Main Baalak Hoon Teree, Godee Ke Dulaar Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
बाँधो आंगे पीछे हमको ना विधान में मईया
मैं हूँ बालक तेरे, गोदी के दुलार मईया
उठता लहरियां मन में छूट नहीं पाऊंगा
कैसे तुझे तंग करूंगा कैसे लुभाऊंगा
माई महारानी तू है दुर्गा भवानी तू
बांध देती मुझको माई करती नादानी तू
कान पकड़ु उठु बैठूं गलती नाही करूंगा
रो लूंगा मैं छुपकर मईया तुझे ना रुलाऊंगा
बाँधो आंगे पीछे हमको ना विधान में मईया
मैं हूँ बालक तेरी, गोदी के दुलार मईया
फेंको नाही नीचे मुझको आँचल में छुपालो
करदो दोनों पैर पे खाड़ा जिन्दगी सजा दो
अंगुली पकड़ कर तेरी साथ साथ चलूंगा
हो जाऊंगा बड़ा जब मैं चरण में रहूंगा
मुक्त करदो बन्धनसे सारे यादों में बसालों तुम
पुलकित मनसे दिल में रखलो प्रेम से खिलादो तुम
भक्ति की तुम शक्ति देदो भजन तेरी गाऊंगा
चम्पा चमेली मईया अढ़ऊंल चढ़ाऊंगा
बाँधो आंगे पीछे हमको ना विधान में मईया
मैं हूँ बालक तेरी, गोदी के दुलार मईया
अपनी शक्ति की झूला में मुझको झुलना तुम
जीवन का सब सारा दुखड़ा पलभर में मिटाना तुम
डर भय की ये निद्रा मईया मुझको सताती है
जीने नहीं देती मुझको बार बार डराती है
जाग्रत करदे शक्ति मईया विधि और विधान से
बालक हूँ मैं तेरा माई हाथ रख दे ध्यान से
प्राणों में तू प्रकट हो जा आजा मेरे मन में
छिप जाना तू दिल में मईया यादों के सफर में
बाँधो आंगे पीछे हमको ना विधान में मईया
मैं हूँ बालक तेरी, गोदी के दुलार मईया
गीत=} #मैं हूँ बालक तेरे, गोदी के दुलार मईया
#Main Baalak Hoon Teree, Godee Ke Dulaar Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️
🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें