हृदयस्पर्शी और माँ की मौनता साधक के मन का शोर तथा जीवन के फूल काँट हिम्मत संयम और माँ की डोर के साथ भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन देवी माँ गीत, मईया मौन है ये मुखड़ा मै बताऊं कैसे, Maaya Maun Hai Ye Mukhada Mai Bataoon Kaise, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #मईया मौन है ये मुखड़ा मै बताऊं कैसे
#Maaya Maun Hai Ye Mukhada Mai Bataoon Kaise
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
मचा है अंतर मन के मन में शोर दिखाऊं कैसे
मईया मौन है ये मुखड़ा मै बताऊं कैसे
मुस्काते उस फूलों को जब मुरझाते मै देखा
तारों का वो दीप नहीं था जो ज्योति बिखराता
छुप जाता बुझ जाता मन को बहुत लुभाता
भाता ना दीपक के जैसा चम चम कररह जाता
आदर्शों का रूप दिखाकर जब जब रात में आता है
भाता है मेरे मनको जबजब धीरे से छुप जाता है
श्रद्धा हमारी कहती है अब तोड़कर लाओ उसको
मनको तुम बहलाओं ना बोलकर आओ उसको
मचा है अंतर मन के मन में शोर दिखाऊं कैसे
मईया मौन है ये मुखड़ा मै बताऊं कैसे
फूलों का वो राह नहीं मै जिसपे अब चल पाऊं
कांटो का वो राह हमारी जिसपे मैं बढ़ जाऊ
दर्द हमारी कहती है अब जीवन जंग बनालो
जीना है इस कांटो पे अब इसको तुम अपनालो
हिम्मत है हरजाई ना ये हिम्मत है दुखदाई
हिम्मत है हरियाली खुशियां जिसपे खुशियां छाई
फूलों का वो सेज नहीं है जिसपे तुम सुख पाते हो
कांटो का ये घर है जीवन जिसको तुम लहराते हो
आया हैं जो इस दुनियां में एक दिन उसको जाना
सच्चाई का मुंह है कड़वा सबको एक दिन पाना
मचा है अंतर मन के मन में शोर दिखाऊं कैसे
मईया मौन है ये मुखड़ा मै बताऊं कैसे
नौबत है नई यार तुम्हारी इसको तुम अपनाओ
भूल जाओ उस फूलों को जीवन को फिर सजाओ
साहस रखो साम ना आए कर्म तुम्हारी पूजा
जीवन है नश्वर ये बेटा करो न इसकी पूजा
बेखौफ जरूरत आने दो संयम को खिल जाने दो
काम आएगी एकदिन संयम इसको तुम मिल जाने दो
ताक रही कठिनाई को तुम अपने पास बुला लो
करो आदर उस बाधा को तू अपनी यार बना लो
मै ममता की डोर माई हूं बात मेरी तुम मानो
भाग जाएगा दुष्ट समय वो मुझको तुम पहचानो
मचा है अंतर मन के मन में शोर दिखाऊं कैसे
मईया मौन है ये मुखड़ा मै बताऊं कैसे
गीत =} #मईया मौन है ये मुखड़ा मै बताऊं कैसे
#Maaya Maun Hai Ye Mukhada Mai Bataoon Kaise
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें