भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, खुशियां कैसे मिले तुझको, Khushiya Kaise Mile Tujhko, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #खुशियां कैसे मिले तुझको #Khushiya Kaise Mile Tujhko
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
खुशियां कैसे मिले तुझको तूने दूसरे को रुलाया बावरे
दर्द दिया दर दर तूने अपने को भुलाया बावरे
दिल को दुखाया तूने अपने को पेठाया
दुआओं के आड़ में तू बहुती रुलाया
पाल कर घमंड तूने वक्त को बुलाया था
जीवन को जल्लत तूने खुद ही बनाया था
जरा देर ठहरो तुम समय को अब आने दो
बड़ी देर होगी क्या दर्द को दुखाने दो
कड़वा कड़वा कष्ट जब जीवन में पधारे
मन को मजबूत करे दिल को सुधारे
खुशियां कैसे मिले तुझको तूने दूसरे को रुलाया बावरे
दर्द दिया दर दर तूने अपने को भुलाया बावरे
सच में ना कोई अपना कोई ना पराया
जिसने दिया था गम उसने भुलाया
भूल तो जाते है रब को खुशियों की आड़ में
दुख ना मिले तो कैसे याद आए ध्यान में
ईश्वर का रूप है सब प्राणियों में
आत्मा के दर्शन में झलके जमी में
कलह की ये भेद भाव कारण बन जाता
आंखों में आंसू दे कर घायल कर जाता
खटकते है लोग यहां कमियों के कारण
दूसरे के जैसा ना है उनका अब आदर
खुशियां कैसे मिले तुझको तूने दूसरे को रुलाया बावरे
दर्द दिया दर दर तूने अपने को भुलाया बावरे
जिनके पास अपने है वो अपनो से झगड़ता
टूट जाता रिश्ता नाता अपने को परखता
एक दिन ऐसा आयेगा जब कोई ना गिला होगा
हम होंगे कल होगा सब कुछ हवा होगा
सिमटकर वो यादों में पलती रहेगी
हवाओं का नाम होगा आह से निकलती होगी
हस कर बितालों उस समय को तुम प्यार में
दियों जो कुदरत ने तोफ़ा के प्यार में
जीवन का हाल कोई ना जाने यहां पे
एक दिन उठाती है सबको इस बयार में
खुशियां कैसे मिले तुझको तूने दूसरे को रुलाया बावरे
दर्द दिया दर दर तूने अपने को भुलाया बावरे
गीत =} #खुशियां कैसे मिले तुझको #Khushiya Kaise Mile Tujhko
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
यह ईश्वर भक्ति मेरी निजी रचना है, किसी संस्था या विभाग की आधिकारिक राय नही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें