भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, करलो सुबह के प्रभा में नमस्कार भाईजी, Karlo Subah Ke Prabha Men Namskar Bhaij, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत=} #करलो सुबह के प्रभा में नमस्कार भाईजी
#Karlo Subah Ke Prabha Men Namskar Bhaiji
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
करलो सुबह के प्रभा में नमस्कार भाईजी
देखो आया है सितार बनके सूरज का प्रकाश भाईजी
एक नमस्कार में मिलेगा चमत्कार वो
शकल सन्देश मिलेगा देह का बहार वो
कुंठित कुम्हलाओ जनी आँख खोल देखो
पर्वत के पार आते उनको निरेखो
पूरी दुनियां की फूल खिले है मुस्का के
सामने से सूरज आए रात को भगा के
करलो सुबह के प्रभा में नमस्कार भाईजी
देखो आया है सितार बनके सूरज का प्रकाश भाईजी
बादल बिच हंसता गाता अजबे मुस्काता है
लाया है जीवन की खुशियां सबको जगाता है
फूलों की रस भार डालियां झुककर सलाम करती
मिठे मिठे स्वादों से वो सब में आनन्द भर्ती
प्रेम के प्रकाश से सारा जग जगमगाता
आँखों की रोशनी में वो ज्योति बनकर आता
नम है विनम है जीवन का जन्म है
सूरज के प्रकाश से सारी दुनियां में हम है
करलो सुबह के प्रभा में नमस्कार भाईजी
देखो आया है सितार बनके सूरज का प्रकाश भाईजी
मन मस्त विनत में द्वार पे चलकर आया
आवाज लगाया द्वारसे भाई खिड़की से तुम्हे बुलाया
भाव भक्ति की राह है लाया फूलों से गुहार लगाया
जाग जाओ तुम निंदियो से तुम्हे जगाने आया
व्याकुल हो परेशान ना होवों आँख खोल तुम देखो
गा रही चिड़ियों से अब तो निदिया को तुम बेचो
नमस्कार करो तुम हाथ जोड़ो अब सूरज से कुछ मांगों
अथाह भरे है भाव भजन सब उठो कुछ मांगों
करलो सुबह के प्रभा में नमस्कार भाईजी
देखो आया है सितार बनके सूरज का प्रकाश भाईजी
गीत=} #करलो सुबह के प्रभा में नमस्कार भाईजी
#Karlo Subah Ke Prabha Men Namskar Bhaiji
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें