गहरी भावनाओं से भरा हुआ भक्ति स्वरूप सामाजिक सन्देश आत्मिक अनुभव और दर्शन संघर्ष तथा समाधान के साथ भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन देवी माँ गीत, कैसे तुझको भुलादु बड़ी याद आती हो, Kaise Tujhako Bhuladun Badee Yaad Aatee Ho, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #कैसे तुझको भुलादु बड़ी याद आती हो
#Kaise Tujhako Bhuladun Badee Yaad Aatee Ho
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
कैसे तुझको भुलादु बड़ी याद आती हो
मईया शेरा वाली दुर्गा तू कैसा ये फ़रियाद लाती हो
कर्म से कर्म तक रिश्ता बनाया
सोच नहीं पाया तूने कैसे भुलाया
तेरा मेरा रिश्ता माता अजीब निराली है
हार ना मानूंगा मैं सब्र की कहानी है
जिन्दगी अधूरी है हर तरफ ही दूरी है
चैन से ना जीता मन बेचैन हो की ही धूरी है
एक दिन मिलने आयेगा क्या रोज रोज आता है
कर्म से कर्म तक ही ख्वाब में दिखाता है
कैसे तुझको भुलादु बड़ी याद आती हो
मईया शेरा वाली दुर्गा तू कैसा ये फ़रियाद लाती हो
चमक दमक का सब बढ़ा है दिखावा रे
खो देते उसको हम जो हैं हकीकत रे
रास्ता डराता ना डराता है वो सफर
चलन है जिसपे वो बन गया जहर
लड़ने की ताकत में दिखाई देता कसाई
करता हलाल हो मौत भी शरमाई
बदले की आग में जले कितने जहान
खुद को बदलता ना दौलत गुमान
देख जरा उसको जो अधम में गिरा है
करे मनमानी जो वो नजरों से किरा है
कैसे तुझको भुलादु बड़ी याद आती हो
मईया शेरा वाली दुर्गा तू कैसा ये फ़रियाद लाती हो
दुनियां की रंग को जब देखे मेरी आँखें
हार कर बैठा है सब करता ना बातें
कोई अपने आप से हरा तो कोई अपनो से
हरा है वो सब जो जीता नखरों से
कितनी अधूरी है ये दुनिया बातें
तूही है दवा रे माई तूही आवाजें
हार कैसे मानू माँ मै पास तू जो रहती
बांधा है तू प्रेम से कभी कोई बात तू ना कहती
स्वार्थ ना रखती है तू आस पास रहती
जिन्दगी की डोर बनकर साथ साथ चलती
कैसे तुझको भुलादु बड़ी याद आती हो
मईया शेरा वाली दुर्गा तू कैसा ये फ़रियाद लाती हो
गीत =} #कैसे तुझको भुलादु बड़ी याद आती हो
#Kaise Tujhako Bhuladun Badee Yaad Aatee Ho
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें