भक्ति की अभिव्यक्ति दया रक्षा और तड़प के साथ भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, ढूंढू दर दर भटकर मैं पर तू मिलता नहीं, Dhoondhoo Dar Dar Bhatakar Main Per Too Milta Nahin, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #ढूंढू दर दर भटकर मैं पर तू मिलता नहीं
#Dhoondhoo Dar Dar Bhatakar Main Per Too Milta Nahin
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
ढूंढू दर दर भटकर मैं पर तू मिलता नहीं
गांऊ गीत गुन गुनाकर फिर भी दिखाता नहीं
मन्दिर पहाड़ बीचे दौड़ी दौड़ी जाता हूँ
घर घर द्वार द्वार तुझको बुलाता हूँ
खेत खलिहान में ढूंढा दुनियां संसार में
ढूंढ लिया जाकर तुझको पूरा ब्रह्माण्ड में
कैसी तेरी रूप है माता कैसी तेरी दुनियां
देखने को छछने जीयरा बजावे हरमुनिया
ढूंढू दर दर भटकर मैं पर तू मिलता नहीं
गांऊ गीत गुन गुनाकर फिर भी दिखाता नहीं
जो तुझसे सीखा माता उसी पर मै जीता हूँ
याद में ये कांटू रतिया आँख भर के सोता हूँ
कुछ नहीं दिखता मुझे सब कुछ छुप जाता है
याद तेरी आती है जब आसूं गिर जाता है
छिपी मार्ग दिखादे मुझको निदिया भगा दे
आया हूँ मै द्वार तेरी अलख जगा दे
दिल के गगन के माता तारे टिम टिमाएंगे
ध्यान में दिखाया जो ज्ञान में वो आयेंगे
ढूंढू दर दर भटकर मैं पर तू मिलता नहीं
गांऊ गीत गुन गुनाकर फिर भी दिखाता नहीं
मधुमय के देशों में ये दुख सुख का जोर है
कोई यहां राजा है तो कोई यहां चोर है
सृष्टि की भेद सारी जानती है तू माँ
जिन्दगी की बाग में अंधेरा क्यों है खूब माँ
साम ढलते ढलते मुझको याद तेरी आती
जाती ना ये दिल से मेरा मुझको रुलाती
अनजाने घर ने मुझको खींच कर गिराया
थाम लिया आकर तूने मुझको बचाया
ढूंढू दर दर भटकर मैं पर तू मिलता नहीं
गांऊ गीत गुन गुनाकर फिर भी दिखाता नहीं
गीत =} #ढूंढू दर दर भटकर मैं पर तू मिलता नहीं
#Dhoondhoo Dar Dar Bhatakar Main Per Too Milta Nahin
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें