धैर्य समर्पण गुरु और भगवान से संवाद जीवन की अड़चनें और पीड़ा प्रार्थना भक्ति शक्ति भजन कीर्तन अर्चन आराधना गीत, धैर्य की आँखों में अब सितम को रहने दो, Dhairy Kee Aankhon Mein Ab Sitam Ko Rahana Do, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #धैर्य की आँखों में अब सितम को रहने दो
#Dhairy Kee Aankhon Mein Ab Sitam Ko Rahana Do
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
अटका अड़चन बीच जीवन छोड़ पाता मैं नहीं
गुरुवर दुःख बड़ा होता है उसे जोड़ पाता मैं नहीं
मुक्ति मांगने को तेरे पास जब आया मैं
शरमो ने मारा मुझे वापस हो गया मैं
देख तू अवरोध को भगवन देख तू विरोधों को
सामने खड़ा है अड़कर जीवन के लुटेरों को
तूही कल्याणकारी है तूही जीवनहारी
जानू मैं तुम्हीं को भगवन तूही एक दुखहारी
अटका अड़चन बीच जीवन छोड़ पाता मैं नहीं
गुरुवर दुःख बड़ा होता है उसे जोड़ पाता मैं नहीं
कोई ना है धन दौलत तेरे जैसा दुनिया में
जग में पूजता तूही दिल के हरमुनिया में
ना कोई सज है ना कोई साज है
ना कोई अमूल्य है ना कोई मूल्यवान है
फेंक ना पाता हूँ मैं जीवन के दुखारी को
काटता है धीरे धीरे जिन्दगी जवानी को
धूल में मिलाने वाला आता मेरे पास है
लौट जाता वापस देखके कहता उदास रह
अटका अड़चन बीच जीवन छोड़ पाता मैं नहीं
गुरुवर दुःख बड़ा होता है उसे जोड़ पाता मैं नहीं
प्राणों के शहर में अब प्राण घृणा करता है
प्रेम ना करता है ये प्यार में ही जलता है
कितने ऋण चुकाया मैंने कितने चुकाऊंगा
न्याय की अदालत में धीरे धीरे मारा जाऊंगा
हँसी दिल्लगी होगी लोग खूब हसेंगे
दर्द बेहिसाब होगा तन मन जलेगा
नाकामी पराजय होगी नीद ना आएगी
मारेगा जब लाज शरम घुट घुट जलेगी
अटका अड़चन बीच जीवन छोड़ पाता मैं नहीं
गुरुवर दुःख बड़ा होता है उसे जोड़ पाता मैं नहीं
हंसू मुस्कुराऊं मैं तुझको बुलाऊं
जिन्दगी की चाहत को मैं तुझे ही दिखाऊं
रोज रोज तू आता है मुझको जगाता है
ममता के आँचल में तू मुझको सुलाता है
भय ना अब डर है गुरुवर जिंदगी संघर्ष है
चलता हूँ तेरे साथ मैं जीवन निडर है
गिरने दो गाज जितनी गिरता रहने दो
धैर्य की आँखों में अब सितम को रहने दो
अटका अड़चन बीच जीवन छोड़ पाता मैं नहीं
गुरुवर दुःख बड़ा होता है उसे जोड़ पाता मैं नहीं
गीत =} #धैर्य की आँखों में अब सितम को रहने दो
#Dhairy Kee Aankhon Mein Ab Sitam Ko Rahana Do
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मे
री_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें