भक्त और गंगा माँ के बीच प्रेम प्रार्थना और आध्यात्मिक संवाद के साथ भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, बोले मधुर मधुर में स्वर प्रेम किसका, Bole Madhur Madhur Men Swar Pram Kiska, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #बोले मधुर मधुर में स्वर प्रेम किसका
#Bole Madhur Madhur Men Swar Pram Kiska
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
बोले मधुर मधुर में स्वर प्रेम किसका
वंशी बोले मीठी बोल स्वर है राम कृष्ण जैसा
सुनता सुनता माधव दिल को बहलाता है
नाविक जैसा नाव खेता नदी को सुनाता है
पूछता है नदी से वो बात अपनी कहता
पास तेरी आया गंगा दूर नहीं रहता
बोले मधुर मधुर में स्वर प्रेम किसका
वंशी बोले मीठी बोल स्वर है राम कृष्ण जैसा
आज मैं बिताऊं तेरे आस पास किनार पे
देदे मुझे आज्ञा गंगा मैं हूँ तेरे द्वार पे
साम की संध्या ने मुझे पहले बताया है
दीपक वाली रात पूरी गंगा जगमगाया है
जैसे शीतल करती सबको मुझको शीतल करदे तू
आया तेरे पास गंगा मुझमें अमृत भरदे तू
बोले मधुर मधुर में स्वर प्रेम किसका
वंशी बोले मीठी बोल स्वर है राम कृष्ण जैसा
मन में आता मेरे मंद मधुर समीरण
बहे जैसे पुरवा हवा याद आए मधुबन
हास परिहास अपना किसको सुनाऊं मैं
लेले मेरे तम को गंगा तुझमें बहाऊ मै
लाया था मैं फुल चुनकर तुझको चढ़ाने को
दिल मेरा मांगे दर्शन आंखों में बसाने को
बोले मधुर मधुर में स्वर प्रेम किसका
वंशी बोले मीठी बोल स्वर है राम कृष्ण जैसा
गीत =} #बोले मधुर मधुर में स्वर प्रेम किसका
#Bole Madhur Madhur Men Swar Pram Kiska
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें