गुरु से साहस ज्ञान और मार्गदर्शन की याचना भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, भरदे साहस का संचार मै आया हूँ तेरे पास गुरुवर, Bharde Saahas Ka Sanchaar Main Aaya Hoon Aapake Paas Guruvar, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
#Bharde Saahas Ka Sanchaar Main Aaya Hoon Aapake Paas Guruvar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
भरदे साहस का संचार मै आया हूँ तेरे पास गुरुवर
दुनियां डर में समाई मुझे दिखती है लाचार गुरुवर
हिम्मत को हवाओ से तू भरके दिखा दे
ज्ञान का समन्दर तू हृदय में पैठा दे
मन ने पुकारा तुझको दिल ने बुलाया
अखियों की चाहत ने मुझे प्यास बन रुलाया
बड़ी लड़खड़ाता हूं मैं चल नहीं पाता
थक जाता तन मन हिल नहीं पाता
मुझको सम्भाल मैं तो निर्धन गरीब हूं
तेरे चरणों का धूल मैं अजबे फकीर हूं
भरदे साहस का संचार मै आया हूँ तेरे पास गुरुवर
दुनियां डर में समाई मुझे दिखती है लाचार गुरुवर
सृष्टि को बनाया तूने दुनियां को बनाया
बिगड़ा है संतुलन गुरुवर क्यों ना बचाया
बड़ी जिम्मेदारियों का बोझ लेकर चलता हूं
पैर डगमगाता है पर कुछ नहीं बोलता हूं
कैसे निर्वाहन करु समझ में आता ना
सामने खड़ा है विघ्न आंखों को सुहाता ना
सुना हूँ मै कीर्ति तेरी सुना मै बखान
स्वयं चले आते हो देखते हो नादान
आज मेरे पास गुरुवर रास्ता दिखाजा तू
बालक हूं मैं तेरा प्रभु मुझको सिखा जा तू
भरदे साहस का संचार मै आया हूँ तेरे पास गुरुवर
दुनियां डर में समाई मुझे दिखती है लाचार गुरुवर
विनाश की वो गर्त में मैं अब गिरना ना चाहूं
पकड़ा हूं आँचल तेरा बाहर कैसे आऊं
वसुधा को बचाले मेरे धरा को बचाले
धरती माँ धरातल को तू स्वर्ग बनादे
हृदय का ये ईच्छा मेरा तुझको पुकारे
चरण पाखरे तेरी मन को कभी ना मारे
मेरी कामनाओं को तू सलाखों पे सजादे
शक ना सवाल गुरुवर आत्मा दिखादे
असम्भव को तू सम्भव करदे प्रकाश को फैलाकर
गूंज उठे सारी धरती दीपक को जला कर
भरदे साहस का संचार मै आया हूँ तेरे पास गुरुवर
दुनियां डर में समाई मुझे दिखती है लाचार गुरुवर
गीत =} #भरदे साहस का संचार मै आया हूँ तेरे पास गुरुवर
# Bharde Saahas Ka Sanchaar Main Aaya Hoon Aapake Paas Guruvar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें