असमर्थता भ्रम और अज्ञान को स्वीकारते हुए भक्त भगवान से कृपा ज्ञान बल बुद्धि शक्ति और मार्गदर्शन की याचना के साथ भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,भगवन सुन मेरी बात मैं बुलाता हूँ तुझे, Bhagavaan Suno Meree Baat Main Bulaata Hoon, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #भगवन सुन मेरी बात मैं बुलाता हूँ तुझे
#Bhagavaan Suno Meree Baat Main Bulaata Hoon
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
भगवन सुन मेरी बात मैं बुलाता हूँ तुझे
दिलवा मांगता है दिल मैं सुनाता हूँ तुझे
दया दान कृपा करदे मुझको बुलाले तू
तेरे चरणों को छूना है हृदय को जगाले तू
बहुत कुछ मिटाया तूने बहुत कुछ है बाकी
बहुत कुछ मिटाना है बहुत कुछ है माटी
मांगता आनन्द तन मन मांगता है खुशियां
भरदे उल्लास दिल में ले जा सारी दुखिया
भगवन सुन मेरी बात मैं बुलाता हूँ तुझे
दिलवा मांगता है दिल मैं सुनाता हूँ तुझे
सुख की उपासना मैं करता हूँ रोज रोज
धूल के भवन में मुझको घेरा है सब चोर
याद की रहमत को मैने तुझको पठाया
मासि सदन ने मुझको रहो में भटकाया
करदे कृपा तू मुझपे अनल को जगा दे
शक्ति के पिटार से तू बल बुद्धि बढ़ा दे
शिष्य हूँ तेरा गुरुवर अज्ञान में पड़ा हूँ
अज्ञानता घेरा मुझको गढ्ढे में खड़ा हूँ
भगवन सुन मेरी बात मैं बुलाता हूँ तुझे
दिलवा मांगता है दिल मैं सुनाता हूँ तुझे
भ्रम के ये आंधियों ने सत्य को घेरा है
ढाका अपने आवरण से ये मुझे पड़ा है
होश में तू लादे मन को सोया है जगा दे
सजग ना है हसन इसकी इसको बता दे
हे नाथ नारायण हे शिव शंकर
हो जा मेहरबान मुझपे मैं हूँ राह भटकल
भ्रम ने भ्रमित किया मुझको फसाया
आँखों के रोशनी में अंधेरों को बिछाया
भगवन सुन मेरी बात मैं बुलाता हूँ तुझे
दिलवा मांगता है दिल मैं सुनाता हूँ तुझे
गीत =} #भगवन सुन मेरी बात मैं बुलाता हूँ तुझे
#Bhagavaan Suno Meree Baat Main Bulaata Hoon
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें