भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, तेरे प्रेम की वो धागा कभी तोडूंगा नहीं, Tere Prem Ki Vo Dhaga Kabhi Todunga Nahi, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत-} तेरे प्रेम की वो धागा कभी तोडूंगा नहीं
Tere Prem Ki Vo Dhaga Kabhi Todunga Nahi
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
छोड़ो हाथ ना मेरा मैं तुम्हे छोडूंगा नहीं
तेरे प्रेम की वो धागा कभी तोडूंगा नहीं
मैने बचपन से तेरी दामन को पकड़ा
तूही है हमारी जीवन तेरे याद में भटका
मांगू मैं सहारा तुझसे अपने कर्म में
छाया है सन्नाटा मईया मेरे जिन्दगी में
अक्सर देखता हूँ मै रोते लोग बिलखते है
सागर की चाहत में लोग दर दर भटकते है
भंवरों के नाच के जैसा करतब दिखाते
खूब भनभनाते फिर खुद बिछड़ते
छोड़ो हाथ ना मेरा मैं तुम्हे छोडूंगा नहीं
तेरे प्रेम की वो धागा कभी तोडूंगा नहीं
मोह माया त्यागा मैने त्याग दिया दुनिया
हृदय की कहानी है रुलाया हरमुनिया
सब कुछ गंवाया कुछ पाने की कोशिश थी
सपनों की चिंगारी में न खाने की रोटी थी
हक ना हिसाब दिल की अजीब सवाल है
मोह है जीवन का दुख चाहत बेमिसाल है
पला था मै गांवों में मिट्टी से हिसाब थी
मारा अदा ने मुझको मर्यादा की लाज थी
लौटकर जब आती तारीख घाव लेकर आती थी
दे जाती थी दर्द मुझको दवा ना मिल पाती थी
छोड़ो हाथ ना मेरा मैं तुम्हे छोडूंगा नहीं
तेरे प्रेम की वो धागा कभी तोडूंगा नहीं
जोखिम को उठाऊंगा मै दिल से लगाकर
कैसे समझाऊं तुझको अपना बनाकर
समझ में आता ना जीवन को कठिनाई
कैसे पहचानूं उसको जो है हरजाई
पकड़ा है हाथ तेरा डूबने ना देना
तूही रघुराई मेरा तूही मेरा बेला
सोच हमारी ये है तुझको पाना है
तेरी चरणों की जन्नत हमने चाहा है
वक्त की कमजोरी ने मुझे जरा सी हिलाया
पाऊंगा मैं एक दिन तुझको यही कसम खाया
छोड़ो हाथ ना मेरा मैं तुम्हे छोडूंगा नहीं
तेरे प्रेम की वो धागा कभी तोडूंगा नहीं
गीत-} तेरे प्रेम की वो धागा कभी तोडूंगा नहीं
Tere Prem Ki Vo Dhaga Kabhi Todunga Nahi
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_
माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें