भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, तेरे चरणों का गुलाम मेरा नाम गुरुवर, Tere Charano Kaa Gulam Mera Naam Guruwar, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #तेरे चरणों का गुलाम मेरा नाम गुरुवर
#Tere Charano Kaa Gulam Mera Naam Guruwar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
मेरा मन है गुलाम तेरे धाम के गुरुवर
किया तुझको समर्पित अपना जीवन गुरुवर
कुछ ना सोचूं मैं अब कुछ ना बोलूं
अर्पित किया सबकुछ तुझको कुछ ना मांगू
मुझको परख कर देखो मुझे ना बताओ
जो कुछ दिया है तूने सब कुछ लेजाओ
छोड़ना ना मुझको तुम पास मेरे रहना
सेवा मै करूंगा तेरी कुछ नहीं कहना
साधन बना लो मुझको साथ अपने रखो
ज्ञान के कसौटी पे मुझे कसकर तुम परखो
मेरा मन है गुलाम तेरे धाम के गुरुवर
किया तुझको समर्पित अपना जीवन गुरुवर
विपत्तियों पर छाकर गुरुवर पास मेरे आजा
छान दे जीवन का रस पत्थर तन बना जा
ज्ञानी तेज भयकारी तू तूही महाकाल है
दुनियां को रचने वाला रचयिता विद्वान है
देख अपने जग में तू कागज का गुलाम लोग
कहते है पैसा उसको जो है महान जोग
बिकता है सबकुछ यहां दौलत के भाव में
बिकता इंसानियत ना बदौलत छांव में
धूप जब तपती है इसको तपते है
पाल कर उपयोग करते आंखों से बताते है
मेरा मन है गुलाम तेरे धाम के गुरुवर
किया तुझको समर्पित अपना जीवन गुरुवर
मन को पवित्र करदो आया तेरे पास हूँ
अंतर मन में ईश्वर भरदो हृदय से उदास हूं
रूप उसकी देखने को मन मेरा व्याकुल है
आश में खड़ा है द्वार पे दर्शन को प्यासी है
भाग्य में लिखा है जो उसको तुम देदो
दर्शन करके मेरे ईच्छा को सहेजो
मान सम्मान सब जीवन की सफलता है
जिसने पाया सफल जीवन वही महान बनता है
यादों में बुलाकर तुझको अर्जी लगाया हूँ
साम सुबह याद करु प्रार्थना पठाया हूँ
मेरा मन है गुलाम तेरे धाम के गुरुवर
किया तुझको समर्पित अपना जीवन गुरुवर
गीत =} #तेरे चरणों का गुलाम मेरा नाम गुरुवर
#Tere Charano Kaa Gulam Mera Naam Guruwar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें