भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, राम नाम का सहारा आत्मा का जागरण, Ram Nam Kaa Sahara Aatma Kaa Jagaran, Writer ✍️ #Halendra Prasad ,
गीत =} #राम नाम का सहारा आत्मा का जागरण
#Ram Nam Kaa Sahara Aatma Kaa Jagaran
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
सारी रात हमने ऐसा एक काम किया है
गम को आसमा को सौंप कर राम नाम लिया है
खोल दिया आंखें मेरी रात को अंधेरा में
किया चमत्कार ऐसा जिन्दगी के फेरा में
जानते थे उनको हम भी जिनको भुलाया ना
खुलते ही आंखे देखा जिन्होंने रुलाया ना
आत्मा परमात्मा थे थे जीवन दाता
उनको पहचाना हमने थे जो विधाता
तन्हा सफर थी मेरी तन्हा ख्याल थे
राम मेरे अपने थे श्याम के दरबार थे
सारी रात हमने ऐसा एक काम किया है
गम को आसमा को सौंप कर राम नाम लिया है
जाती है बदल थोड़े देर में वो वास्ता
साथी सम्बन्ध टूटता टूट जाता रास्ता
शोर मचाने वाले चुप हो जाते है
वक्त के तकाजा में सब झूठ हो जाते है
ख्वाबों की सफर बड़ी अजीब वो ख्वाइश है
कम नहीं होती जब डसती गुंजाइश है
कीमती मकान का रोड पे स्थान है
मानव आया रोड पे तो जीना दुश्वार है
देखती है आँखें सब बोलती है मुखड़ा
रोती है दिल जब भूल जाता दुखड़ा
सारी रात हमने ऐसा एक काम किया है
गम को आसमा को सौंप कर राम नाम लिया है
पलकों का कीमत क्या है आंधी ने बताया
तोड़ दिया घमंड जब शर्म से लुकाया
सत्य का दरवाजा छोटा ना छोटा बन सोच
लगा गया उठा कर उसको किया जिसने जोर
मानव की ये दशा ये जैसा सोचता है
बन जाता वो वैसा जैसा चाहता है
ध्यान भी लगता है मान भी बढ़ाता है
मन के अन्दर रखकर जीवन को बुझाता है
आंसुओं की धार में लोभ सब दिखाई देता
पूछने वाला गुरु बनता प्रेम से सफाई देता
सारी रात हमने ऐसा एक काम किया है
गम को आसमा को सौंप कर राम नाम लिया है
गीत =} #राम नाम का सहारा आत्मा का जागरण
#Ram Nam Kaa Sahara Aatma Kaa Jagaran
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें