पिता का साया कभी साथ ना छोड़े, Pita Ka Saya Kabhi Sath Naa Chhode, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत=} #पिता का साया कभी साथ ना छोड़े
Pita Ka Saya Kabhi Sath Naa Chhode
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
कैसे बोलेंगे मनाके दिल तुम समझोगे नहीं
बाप होते है बेटा का साया उसे छोड़ेगें नहीं
सुनने की बात ना है ना बोलने की रिवाज है
जिसने सुना है दिल को उसका कोई ना रात है
अजबे प्रथा है यहां औरत और मर्द का
एक दूसरे को कोसा कैसा सौगात का
कोई किसे बाजारू कहता कोई दुंदुकारता
अपनी अपनी रोटी सेककर सब दिल्कों हारता
ममता स्नेह का ये अजबे रिवाज है
बढ़ गई आलोचन जग में साथ भी बे साथ है
कैसे बोलेंगे मनाके दिल तुम समझोगे नहीं
बाप होते है बेटा का साया उसे छोड़ेगें नहीं
ढूंढने से मिलेगा ना बचपन का सुकून
लौट कर ना आता वक्त जाता है जो दूर
बचपन दहलीजों पे होता है दिल का पहरा
ताकती आँखें दिल में याद होता गहरा
ख्वाइशों के याद में जरूरत की वो कड़ियां
पिता होता पावन पुत्र की गुजरिया
रिश्तों का ऐसा खेल है आत्म के मिलन के
अंश है पिता का बेटा प्रेम का फुहार उठे रहके
सब कुछ लूटा दे तन मन गवा दे
अपने को जलाकर वो जिंदगी सजा दे
कैसे बोलेंगे मनाके दिल तुम समझोगे नहीं
बाप होते है बेटा का साया उसे छोड़ेगें नहीं
सारी दुनिया से लड़कर अपनो से हारता
तोड़ देते लोग उसको कुछ नहीं झांकता
उम्मीदों की ताक पर वो थक नहीं पाता है
मेहनत मंजूरी करके खुशियां सजाता है
जीवन की कहानी को वो किसको बताता
कोई नाही सुने वो अपने को सुनता
जीवन का डगर जब जीवन को दिखाता
चुप होती मुंह आंख खुल कर बताता
रास्ते अजीब थे चलना जरूरी था
सामने खड़ा था जीवन जलना जरूरी था
कैसे बोलेंगे मनाके दिल तुम समझोगे नहीं
बाप होते है बेटा का साया उसे छोड़ेगें नहीं
गीत=} #पिता का साया कभी साथ ना छोड़े
Pita Ka Saya Kabhi Sath Naa Chhode
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें