भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, माँ तेरा अन्तर रूप शक्ति के प्रकाश #Maa Tera Antar Roop Shakti Ke Prakash, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #माँ तेरा अन्तर रूप शक्ति के प्रकाश
#Maa Tera Antar Roop Shakti Ke Prakash
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
धारण करता हैं अब मानव तेरे रूप का स्वरूप मईया
देखकर तेरा स्वरूप बदला अपना वो रूप मईया
भिन्न भिन्न रूपों में तू शक्ति दिखाती है
कभी काली कभी दुर्गा कभी माता बनी जाती है
पूरा ब्रह्माण्ड में माता तेरी बोल बाला है
तेरी शक्ति की ऊर्जा अजबे निराला है
रक्षा सुरक्षा करती सबको बताती है
ममता के पद को माता माँ बनकर निभाती है
दुष्टों की विनाश करती काली बन जाती
बेटा की सुरक्षा में तू दुर्गा बनकर आती
धारण करता हैं अब मानव तेरे रूप का स्वरूप मईया
देखकर तेरा स्वरूप बदला अपना वो रूप मईया
गर्जन तर्जन करती है जब दुर्जन घबराते
ढाल तलवार देखकर दूर से पराते
अधिकारों की तू सर्जन करती रोशनी फैलाती है
प्राणों की सुरक्षा करती माता बन जाती है
शक्ति विशाल तेरी दुर्गा बन दिखाती
साहस पराक्रम से दुष्टों को भगाती
कर देती परिवर्त जब तू महाकाली बन जाती
सीमाओं को तोड़ देती जब गर्जन सुनाती
मेघ की गर्जना जैसा जब तू गरजती है
सुनकर आवाज तेरी थरथर दिल धड़कती ही
धारण करता हैं अब मानव तेरे रूप का स्वरूप मईया
देखकर तेरा स्वरूप बदला अपना वो रूप मईया
नौ रूपों की पूजा में लोग बल बुद्धि शक्ति मांगे
ज्ञान और भक्ति से तुझसे प्रेम की प्रकाश मांगे
संकटों में आकर तू रक्षा कर जाती
धन धनवान करती शक्ती भर जाती
प्रार्थना तू सुनले मेरी आंख क्यों मुदी है
खोल दे तू तीसरी आंख दिल क्यों ना बुझी है
ज्ञान विज्ञान की तू देवी गायत्री
वेद माँ बन ज्ञान भारती तूही सावित्री
सुख समाप्ति तू है तूही जीवन दाता
तूही भारत माता माँ है तूही विधाता
धारण करता हैं अब मानव तेरे रूप का स्वरूप मईया
देखकर तेरा स्वरूप बदला अपना वो रूप मईया
गीत =} #माँ तेरा अन्तर रूप शक्ति के प्रकाश
#Maa Tera Antar Roop Shakti Ke Prakash
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें