भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन शिव भजन, आषाढ़ की मेघमाला में सावन संग शिवशंकर, Ashadh Ki Meghmala Men Sawan Sang Shiv Shankar, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #आषाढ़ की मेघमाला में सावन संग शिवशंकर
#Ashadh Ki Meghmala Men Sawan Sang Shiv Shankar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
जैसे आता है आषाढ़ बादल बन में छा जाता
वर्षा बनके आती है सुरभि मोरवा नाचकर बताता
सुन्दर मनोरम मौसम सबको सुहाता
मीठी मीठी बोलियों से कोयल गीत गाता
बड़ी मशहूर है सावन शिव को बुलाता है
साथ आती गौरा देवी गणेश चली आता है
हृदय और प्राण में बसे देव महादेव
हर लेते दुख को सारी रुद्र महेश
काल महाकाल गिरजा नीलकंठ कहाते है
बैल का सवारी करते धुंईआ रमाते है
जैसे आता है आषाढ़ बादल बन में छा जाता
वर्षा बनके आती है सुरभि मोरवा नाचकर बताता
रोम रोम में भरकर भोला सबको बुलाते
कोई लाता गंगा जल तो कोई ध्यान में घुल जाते
हर्ष और आनन्द से सब लोग पूजते भोला को
मांग लेते अन धन दौलत जीवन के बया को
भक्ति भाव प्रेम मांगते मांगते है खुशियां
सुख शांति बल मांगते मांगते है बुधिया
मेघ की घटा को देख कर शिव को पुकारे
हरी भरी धरती माँ सुखिया मनावै
आसमा गगन सब फुल बरसाते है
बरसे छमाछम सावन जीवन जगाते है
जैसे आता है आषाढ़ बादल बन में छा जाता
वर्षा बनके आती है सुरभि मोरवा नाचकर बताता
खेतों के ऊपर सारा वर्षा का ये जल है
जल ऊपर तिनका तैरता ऐसा जीवन का सफर है
बादलों की छाया से सब जग जगमगाता
वन उपवन सब गीत गा कर सुनता
प्राण गा कर कहता है मन की वो बाते
आता है आषाढ़ जब लाता सारी सौगते
नैनो में आता है मन में भी आता
सावन का सुहाना मौसम शिव को है लाता
देख कर हर्षित होता है दुनिया की रंग
लाल पिला हरियर दिखे धरती के रंगत
जैसे आता है आषाढ़ बादल बन में छा जाता
वर्षा बनके आती है सुरभि मोरवा नाचकर बताता
गीत =} #आषाढ़ की मेघमाला में सावन संग शिवशंकर
#Ashadh Ki Meghmala Men Sawan Sang Shiv Shankar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें