भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत अनुशासन के प्रकाश सत्य के द्वार, Anushasan Ke Prakash Saty Ke Dwar, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #अनुशासन के प्रकाश सत्य के द्वार
#Anushasan Ke Prakash Saty Ke Dwar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
जलती साधना की ज्योति जब मनकों निर्मल करती
जीवन मिलती है विधान से व्यवहार से चलती
थाम कर अनुशासन को जब मैं निकला था
नियम से चला था जग में जग को पढ़ा था
सत्य का ये द्वार सब शासन से बना है
जीवन का धाम अब सत्य में खड़ा है
कर्म इसकी पूजा है भाव शुद्ध प्रेम
खोल देता द्वार धाम की सत्य की परिवेश
मोह माया विचलित करते कर्म को ना करने देते
क्रिया को समर्पण सबकुछ जीवन को ये कहते जाते
जलती साधना की ज्योति जब मनकों निर्मल करती
जीवन मिलती है विधान से व्यवहार से चलती
रोकती बाधाएं जब ये कर्म के उस पथ को
कैसे पाऊं प्रभु को मै अपने संयम को
सह नहीं पता था मै नियमित अनुशासन को
जल जाता देखकर शासन तन मन इबादत को
जीवन की व्यवस्था को मैं समझ ना पाता
अज्ञान की रहो को मै गले से लगाता
एक दिन ऐसा आया जीवन ने बोला
विधान को अपनाले तुम धीरे कहा
कर दिया समर्पित जीवन आत्मा की चाह में
मिल गई खुशी मुझको तप के उरांव में
जलती साधना की ज्योति जब मनकों निर्मल करती
जीवन मिलती है विधान से व्यवहार से चलती
मन में जलाया दीपक साधना जगाया
साज बाज लेकर चला भक्ति जगाया
हर क्षण पावन करली आत्मा के राज में
हृदय को लगाया हमने प्रभु की आवाज में
भजन पूजन किया हमने आत्मा जगाया
बुद्धि को बढ़ाया प्रभु ने खुशियां पैठाया
सच मैं बताता हूँ ध्यान को जगाता हूँ
आंखों में भरकर प्रभु को हृदय से लगता हूँ
दिल के दागों को हमने साफ कर दिया है
रोशनी जगाया प्रभु का नाम रट लिया है
जलती साधना की ज्योति जब मनकों निर्मल करती
जीवन मिलती है विधान से व्यवहार से चलती
गीत =} #अनुशासन के प्रकाश सत्य के द्वार
#Anushasan Ke Prakash Saty Ke Dwar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें