भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, आती पाप कमाई जब मन बिगाड़ देती है, Aati Pap Ki Kamai Jab Man Bigad Detu Jai, Halendra Prasad,
गीत =} #आती पाप कमाई जब मन बिगाड़ देती है
#Aati Pap Ki Kamai Jab Man Bigad Detu Jai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
आती पाप कमाई जब मन बिगाड़ देती है
बड़ा सुंदर लगता खुशियां दिल दुहाई देता है
जान नाही पाता लोग पाप की कमाई को
रोग शोक साथ लता पतन की हरजाई को
करे सर्वनाश जब दुनियां उजाड़ दे
सिर धईके रोवे लोग जिन्दगी बिसार दे
कोई नाही आता है कोई ना बचाता है
आग की लपट को देखकर दूर भाग जाता है
आती पाप कमाई जब मन बिगाड़ देती है
बड़ा सुंदर लगता खुशियां दिल दुहाई देता है
चमकते घरों के अंदर छाता जब अंधेरा
तन्हा बनाता जीवन होता ना सवेरा
रीत प्रीत सब लेता लेई लेता सुखड़ा
जिन्दगी वीरान होता देई जाता दुखड़ा
बिक जाता धन दौलत बिक जाता आत्मा
आंखों की पानी से सब होई जाता खात्मा
छुपी थी खनक उस नोट के बंडल में
खाई गई आत्मा को दिल के भरम में
आती पाप कमाई जब मन बिगाड़ देती है
बड़ा सुंदर लगता खुशियां दिल दुहाई देता है
कांटो से भरी थी वो लालच की गोलियां
सपनों में आती थी वो बनके दुकनिया
गिरवी रखाया जब माई बाप की मूरतिया
जिन्दगी वीरान हुआ कटे नाही रतिया
आंखों में पानी था दिल चुपचाप था
संस्कार की वो गठरी वो खुद ही फेंका था
समझ में आती नाही लगती कहानी
लुट गया जीवन सारा घेरा था नादानी
आती पाप कमाई जब मन बिगाड़ देती है
बड़ा सुंदर लगता खुशियां दिल दुहाई देता है
गीत =} #आती पाप कमाई जब मन बिगाड़ देती है
#Aati Pap Ki Kamai Jab Man Bigad Detu Jai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें