भक्ती शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत सुनो नाथ मेरे नाथ ये है दान तुम्हारा, Suno Nath Mere Nath Ye Hai Dan Tumhara, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #सुनो नाथ मेरे नाथ ये है दान तुम्हारा
#Suno Nath Mere Nath Ye Hai Dan Tumhara
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
कुसुम कलीके जैसा ये खिला फूलोंका ये हार हमारा
सुनो नाथ मेरे नाथ ये है दान तुम्हारा
देखकर उस फूलको मेरा मन मुस्कुराता
खुशियों से भरकर प्रभु खूब जगमगाता
मांगो सौगात अपना भेट के उपहार में
दे दूंगा मैं तुझको हाथों से निकाल के
रोज रोज प्रेम करते हंसते बहलाते है
करुणा में रखकर मुझको द्वेष भूल जाते है
कैसे तेरी कीर्ति प्रभु कैसी तेरी ख्याति
कैसी तेरी दुनिया है कैसे तू उल्लसित
कुसुम कलीके जैसा ये खिला फूलोंका ये हार हमारा
सुनो नाथ मेरे नाथ ये है दान तुम्हारा
खड़ा हु मै प्रभु तेरे साहस के बदौलत
देदे मुझे ज्ञान गुरुवर आत्मा का दौलत
कहते लोग क्या क्या समझ में आता ना
प्रेम है हृदय का अमृत पीने से दुखाता ना
क्यों लोग रोता है क्यों लोग खोता है
अमृत को जहर मानकर क्यों लोग सोता है
सबकी भावनाएं स्नेह से जुड़ जाती है
करती आनंदित अनुभव अमृत पी जाती है
हर्ष और उल्लास जब बूंद बन बरसता
तार देता जीवन को अजबे है हंसता
कुसुम कलीके जैसा ये खिला फूलोंका ये हार हमारा
सुनो नाथ मेरे नाथ ये है दान तुम्हारा
तपती है जीवन जब तपाती है तन मन को
चलता व्यवस्था सारा दुनियां के ढंग को
दिल तपता है जब अंतर मन तपता
छिपकर बैठी जो मानमें बाहर दौड़ी आता
साहस उत्साह लाता ज्ञान का समंदर लाता
जिन्दगी बनाने वाले जीवन का जुहार लाता
श्रेष्ठ गुण धारण करता मन को मनाता
कुसुम कलीके जैसा ये खिला फूलोंका ये हार हमारा
सुनो नाथ मेरे नाथ ये है दान तुम्हारा
मौन कर ले जाता सब हृदय को दिखाता
ढूंढो उस पन्नों को जो महापुरुष बनाया
आग में जला कर उसने इतिहास को दिखाया
गीत =} #सुनो नाथ मेरे नाथ ये है दान तुम्हारा
#Suno Nath Mere Nath Ye Hai Dan Tumhara
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें