भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, रूप के नर्तक में जीवन का रंगमंच, Roop Ke Nartak Mein Jeevan Ka Rangamanch, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत=} #रूप के नर्तक में जीवन का रंगमंच
#Roop Ke Nartak Mein Jeevan Ka Rangamanch
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
करता नाश नर्तक दुनिया अब रूपको सजाके गुरुवर
धारण किया दिलमें खुशियां लोग दौलतको दिखाके गुरुवर
देखता है मानव बनके वर्षा का बादल
रिमझिम रिमझि नाचे लोगवा दिल है उजागर
आंधी और तूफान के जैसा बाजती है बाजा
बह कर पुरवैया हवा हृदय को जगाता
राम लक्ष्मण कृष्ण नाचे नाच रहा बेला
भांग पीके भोला नाचे कर देले खाला
खूब रंग जमाते है धुईया उड़ाते है
गौरा को साथ में रखकर गणेश को नचाते है
करता नाश नर्तक दुनिया अब रूपको सजाके गुरुवर
धारण किया दिलमें खुशियां लोग दौलतको दिखाके गुरुवर
धीरे धीरे कहता है लोग गहरी गहरी बातें
जैसे मिले धरती नभ से वैसे आतीं यादें
भाग्य का विधाता बनके नियत में समाया
लिखा तकदीर दिल से आंखों में छाया
तम तिमिर में रचती सपनों की कहानी
चोट मारे दिल को दिलसे आंखों की पानी
अजबे तूफान चलता दुनिया डगर में
कोई खाता खाना रचके कोई चाटे प्याली में
सब लोग मस्त मानव नाचता गाता है
रग रग से नहाकर रंग में बॉचता गाता है
करता नाश नर्तक दुनिया अब रूपको सजाके गुरुवर
धारण किया दिलमें खुशियां लोग दौलतको दिखाके गुरुवर
क्या कर जाएगा लोग क्या क्या दिखाएगा
ना जाने इस सृष्टि किसको क्या भाएगा
साम का कल्पना जीवन नाचने गाने का
जिन्दगी खुशहाल रखते हंसते रहने का
अच्छा बुरा क्या है सब रंगों की कमाल है
सच की कहानी जीवन हंसी का बुखार है
कोई अनुशासन करता कोई शासन हीनता
सबको सफलता चाहिए दिल है मलीनता
सपने को देखकर लोग सपने में सोते है
कौन करे मेहनत अब भैंस बेच कर रोते है
करता नाश नर्तक दुनिया अब रूपको सजाके गुरुवर
धारण किया दिलमें खुशियां लोग दौलतको दिखाके गुरुवर
गीत=} #रूप के नर्तक में जीवन का रंगमंच
#Roop Ke Nartak Mein Jeevan Ka Rangamanch
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें