भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, खुशियां झूमकर नाची है देखो दिलकी हस्ती, Khushiya Jhumkar Nachi Hai Dekho Dilki Hasti, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत=} #खुशियां झूमकर नाची है देखो दिलकी हस्ती
#Khushiya Jhumkar Nachi Hai Dekho Dilki Hasti
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
मिलता अनुभव और ज्ञान से माता मानकों तृप्ति
खुशियां झूमकर नाची है देखो दिलकी हस्ती
सत्य परम सत्य है निर्गुण आधार है
ब्रम्ह के आनन्द में सब धन दौलत बेकार है
ध्यान अभिमान को हरता मन को मनाता
चार दिन की जिन्दगी को सच दिखाता
दुनियां के दुखों को ये करता निदान है
सुख का आनन्द दे कर रचता विधान है
सब कुछ पाते है लोग ध्यान में भूलकर
ज्ञान देने आते है ईश्वर को मना कर
मिलता अनुभव और ज्ञान से माता मानकों तृप्ति
खुशियां झूमकर नाची है देखो दिलकी हस्ती
जीवन की साध मेरी मन को बताता
हर लेता मल को मनसे आंख को दिखाता
काम क्रोध लोभ सब दूर भागी जाता
करता है घमंड को नष्ट शुद्धि चली आता
आसमा विशाल इसकी ऊंचाइयों को छूता
दर्शन देता दृष्टि को सब रोशनी दिखाता
नदी की बहाव जैसी राशि को बताता है
बहता निरन्तर ये अखंड दीप जलाता है
द्वार पर आते है देव मुरली मुरारी
सब कुछ देते है जीवन की जुहारी
मिलता अनुभव और ज्ञान से माता मानकों तृप्ति
खुशियां झूमकर नाची है देखो दिलकी हस्ती
नाच गान करती है ऋतुओं की रानी
दिल के बाहर में आकर बनती है नानी
मेरे हृदय को रोज नूतनता से साजे
करदे कल्याण माई मन में विराजे
कितना आनन्द है भाई माँ के इस दुनियां में
रोम रोम में बस्ती माता हृदय के हरमुनिया में
रुक ना रुकावट कोई नाही कोई बाधा
डर ना बन्धन है कोई माई है विधाता
देती है आनन्द जब अपार दुख आते है
आँचल में सुलाकर माता दिल को जगाती है
मिलता अनुभव और ज्ञान से माता मानकों तृप्ति
खुशियां झूमकर नाची है देखो दिलकी हस्ती
गीत=} #खुशियां झूमकर नाची है देखो दिलकी हस्ती
#Khushiya Jhumkar Nachi Hai Dekho Dilki Hasti
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें