भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, तेरी ख्यालों की लहर को मैं भुला ना पाऊं, Teri Khayalo Ki Lahar Ko Mai Bhula Naa Pau, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #तेरी ख्यालों की लहर को मैं भुला ना पाऊं
#Teri Khayalo Ki Lahar Ko Mai Bhula Naa Pau
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
तेरी ख्यालों की लहर को मैं भुला ना पाऊं
गूंजे दिलकी धड़कन में तू मै दिलकों सुलाना पाऊं
इतनी सी ख्वास मेरी इसको सजादे तू
कहा रहती है माँ मुझको बुलाले तू
यादों की झुरमुठ में तू बस्ती है पलकों पे
मांग लेता कुछ भी मैं लालच के भक्ति में
बड़ी कमजोर हूँ मै तुच्छ मेरी बुद्धि
रग रग में भरा है माँ लोभ का सब उक्ति
जीवन की कहानी छोटी छोटी है उमर
आसरा में तड़पे जीयरा भूले नाही मन
तेरी ख्यालों की लहर को मैं भुला ना पाऊं
गूंजे दिलकी धड़कन में तू मै दिलकों सुलाना पाऊं
वेदों की सार है तू माँ तूही कामधेनु है
गंगा की धर तन को निर्मल करती है
आत्मा पवित्र करदे देदे मुझे भक्ति तू
सागर की ज्ञान से माँ देदे मुझे शक्ति तू
सौंप दिया तुझको मैं अपनी सारी जीवन
जीता हूँ निष्काम भाव से कर्म है संजीवन
सुख शान्ति खुशियां दे तू साथे मुक्त मोक्षी
खुद को समझादे मुझको यही भक्ति
आत्मा का मूल्य क्या है कैसी इसकी शक्ति
जानने को बेचैन हृदय है धधकती
तेरी ख्यालों की लहर को मैं भुला ना पाऊं
गूंजे दिलकी धड़कन में तू मै दिलकों सुलाना पाऊं
लक्ष्य मेरा कैसे मिलेगा कैसे बढ़ेगी क्षमता
जीवन है बदलता बार बार कैसे मिलेगा परचा
कैसे समझाऊं मन को कैसे मनाऊं
व्यक्तिगत पहचान को मै कैसे बनाऊं
छोटी मोटी चीजों को सराहना करु भावना से
समझ में आता ना कैसे देखूं आत्मा के
ध्यान को लगाया तुझमें तुझको पुकारू
देदो बल बुद्धि मईया तुझको पुजारू
याद तेरी आती बड़ी दिलंको घबराती है
हृदय के सफर में मईया तूही बस जाती है
तेरी ख्यालों की लहर को मैं भुला ना पाऊं
गूंजे दिलकी धड़कन में तू मै दिलकों सुलाना पाऊं
गीत =} #तेरी ख्यालों की लहर को मैं भुला ना पाऊं
#Teri Khayalo Ki Lahar Ko Mai Bhula Naa Pau
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें