भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, मेरी आंखों का करुणा स्वामी, Meri Aankho Ka Karuna Swami, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत=} #मेरी आंखों का करुणा स्वामी
Meri Aankho Ka Karuna Swami
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
मेरे अखियों से दिखे जो वो दया भरता है
स्वामी तुम्हीं हो जीवन मेरा मुझमें करुणा भरता है
दशा देखी आपकी मै कष्ट में पड़ जाती हूँ
मन अकुलाता मेरा आँख भर रो देती हूँ
सुनो मेरी बात जरा हृदय से तुम सोचो
चलने की शक्ति ना तो कुछ पल रुको
बड़ी अंधकार है यहां दिखता ना कुछ भी
रास्ता का ज्ञान ना प्रभु सूझता ना कुछ भी
आपकी इजाजत स्वामी आपकी अनुमति है
जैसा चाहे आप वैसा कष्ट की सुख मति है
मेरे अखियों से दिखे जो वो दया भरता है
स्वामी तुम्हीं हो जीवन मेरा मुझमें करुणा भरता है
सुनो मेरी प्रिय मेरा मिट गया दर्द सब
अंग संग दिखाई देता मिट गया कष्ट सब
कैसी कृपा है ये माता वेद की माता की
तेरी कृपा से मिलु अपने मात पिता से
ममता की मूरत माता बहुत मुझे मानती
अखियों से दूरना रखती दिल में अपना साटती
कभी इतना दूरना हुआ आज जितना हूँ मैं
बड़ी ये सताती यादें जितना ही भूलू मै
बहुते व्याकुल होंगे राह पल पल देख के
खोजते होंगे पिताजी पास सबके देख के
मेरे अखियों से दिखे जो वो दया भरता है
स्वामी तुम्हीं हो जीवन मेरा मुझमें करुणा भरता है
दुख में दुखित होके वो कितना उलाह मुझे देते
देर से तुम आते क्यों हो क्यों जल्द ना आते
बार बार आता याद मुझे उनकी अवस्था की
चिन्ता में मन डूबा सोचकर दशा की
कितना दुखित वो होंगे पास ना मुझे देखकर
प्रेम में समझाया हमको आंसू को सहेज कर
बार बार रोती माँ मेरी आंसू पोछ कर कहती थी
तेरे बिन जीवित ना मै तेरे साथ जीवित हूँ
आंखों में रोशनी ना है तन मन वृद्ध है
तूही है रोशनी बेटा तूही मेरी प्रतिष्ठा है
मेरे अखियों से दिखे जो वो दया भरता है
स्वामी तुम्हीं हो जीवन मेरा मुझमें करुणा भरता है
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
गीत=} #मेरी आंखों का करुणा स्वा
मी
Meri Aankho Ka Karuna Swami
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें