भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, मेरे घर आओ माँ मैं बुलाया तुझे, Mere Ghar Aao Mai Bulaya Tujhe, Writer ✍️ #Halendra Prasad ,
गीत =} #मेरे घर आओ माँ मैं बुलाया तुझे
#Mere Ghar Aao Mai Bulaya Tujhe
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
मेरे घर आओ माँ मैं बुलाया तुझे
नज़्म दिल का पैठाया हूँ मैं भुलाऊं कैसे
दर्द को सहलाकर हमने फुलाई जो आंखे
यादों में रहता हूँ मैं जाती ना यादें
जितना देना है मुझे दे दे तू सितम को
आँचल में लपेटकर माँ लेजा मेरे मन को
दुखती है रग रग मेरा कैसे दिखाऊं
भुला है जो राह मेरा कैसे बताऊं
मुड़कर तू देख एकबार अपने लला को
सो गई तू छोड़कर क्यों दिलकी पुकार को
मेरे घर आओ माँ मैं बुलाया तुझे
नज़्म दिल का पैठाया हूँ मैं भुलाऊं कैसे
कैसे मैं आवाज दूं कैसे मैं बुलाऊं
नाम लेकर बोलूं कि दिल चीरकर दिखाऊं
दहलीजों पे दिखती है तू आंखों में समाई है
भोली भाली सूरत तेरी निदियों में आई है
कभी आजू बाजू दिखती कभी छुप जाती है
सांसों में समाकर तू दिल में बैठ जाती है
कितना तू प्यारी लागे कितना तू न्यारी
आंखों की रोशनी में देखूं रूप थारी
रंग तमाशे जज्बात याद आते सब
नैनो से निकलकर माता तुझको बुलाते तब
मेरे घर आओ माँ मैं बुलाया तुझे
नज़्म दिल का पैठाया हूँ मैं भुलाऊं कैसे
दिल की अफसानों में मै तुझको पिरोया
जगह हो जमीन माँ सब लोग बुलाया
तेरी तस्वीर को मै हृदय में संवारा हूँ
दिल की स्याही से मै तुझको बनाया हूँ
मेरे आत्मा का पाठ तू पढ़ जरा आ के
काहे तू जुदा है मुझसे दिल को दुखा के
तूने मुझे जीवन दिया तूने मुझे पाला
तन मन को रोशनी दे कर क्यों मुझे हारा
मांगू ना मैं धन दौलत को मांगू ना मैं खुशियां
मांगू तेरा साथ माँ बल्कि रहूं दुखियां
मेरे घर आओ माँ मैं बुलाया तुझे
नज़्म दिल का पैठाया हूँ मैं भुलाऊं कैसे
गीत =} #मेरे घर आओ माँ मैं बुलाया तुझे
#Mere Ghar Aao Mai Bulaya Tujhe
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें