माता वेद माता मेरी जीवन की विधाता है, Mata Vesmata Meri Jiwan Ki Vidhata Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #माता वेद माता मेरी जीवन की विधाता है
#Mata Vesmata Meri Jiwan Ki Vidhata Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
भला कैसे पाते हम भला कैसे पाते
लिखा जिसने भाग्य मेरा उसको क्यों हम सुहाते
कठिन था डगर ये मेरा कठिन थी सलाहें
भरा था कांटों से मेरा सफर की सदाये
जिन्दगी थी फूल की राहों में रोड़े थे
खड़े थे जहां पे हम वही पर पड़े थे
याद में बस्ती थी जो वो सामने खड़ी थी
आंचलों की छांव में वो दिल को ढकती थी
भोली भाली प्यारी न्यारी ममता की सागर है
माता वेद माता मेरी जीवन की विधाता है
भला कैसे पाते हम भला कैसे पाते
लिखा जिसने भाग्य मेरा उसको क्यों हम सुहाते
कैसी समस्या है ये कैसी विचार है
बिगड़े है भावना जिसकी उसका ही बाहर है
संकटों की होड़ से मची है खलबली
रो रहा है प्राण सबका कैसे कटे वक्तकी घड़ी
बदले ना दृष्टिकोण लोग बदले ना सोच को
दर्द में तड़पते रहता दिल को लोग तोड़ के
सचमुच में जो जैसा सोचा वैसा बन जाता
सोचने की क्रिया में दिशा बन जाता
सामने आती है जब परस्थितियों रूप
कैसा आधार है ये कैसा है आजादी का प्रारूप
भला कैसे पाते हम भला कैसे पाते
लिखा जिसने भाग्य मेरा उसको क्यों हम सुहाते
रचना का गुण सब भावना का भाव है
अपने आप बनता नहीं मन का घेराव है
खयाल जैसे उठता मन में तर्क वैसे होते
रिवाजों की डगर में जवाब वैसे होते
जिसने समझा इस पल को उसने गंगा ना ली
चिन्तन करके याद किया कष्टों को मिटाली
साधन सुविधा से कोई सुखी नहीं होता
उलझने सुलझेंगे नाही कैसे बढ़ेगा
सिद्ध होती गलत सब मानव की मान्यता
बढ़ती खराबी जब ठिठुर जाता आत्मा
भला कैसे पाते हम भला कैसे पाते
लिखा जिसने भाग्य मेरा उसको क्यों हम सुहाते
गीत =} #माता वेद माता मेरी जीवन की विधाता है
#Mata Vesmata Meri Jiwan Ki Vidhata Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें