भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,ममता माई के भुलाके लोग दरबदर हो गया, Mamta Mai Ke Bhulake Log Darbadar Ho Gaya, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #ममता माई के भुलाके लोग दरबदर हो गया
#Mamta मै Ke Bhulake Log Darbadar Ho Gaya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
लड़के घर से अब लोग बेघर हो गया
ममता माई के भुलाके लोग दरबदर हो गया
वक्त का तकाजा भगवन समझे ना कोई
बदले इंसान को वक्त अगर वक्त आई
तन की सुंदरता कोई ना कोई ना हमारा
कर्म विचार वाणी व्यवहार ही किनारा
जिसके जीवन में भगवन यही संस्कार है
वहीं सबसे सुंदर मानव वही इंसान है
गुजरती रहेगी पल पल जीवन की बागडोर
कोई ना सुनेगा यहां सब है बेजोड़
लड़के घर से अब लोग बेघर हो गया
ममता माई के भुलाके लोग दरबदर हो गया
खोकर मर्यादा लोग मातम में समाया है
खो दिया पहचान को अपने आप ही बताया है
दूरियां जब आती है अपने को रुलाती है
भटके अग्यान में मन कोई ना सुहाती है
रग रग जलाता स्वार्थ समझ ना आता
टूट जाते बंधन सब रूठने ना आता
नेह का ये दीपक बुझा बुझ गई खुशियां
भूल में भुलाया सब कुछ छूट गई दुनिया
अनीति को देखकर कैसे चुप रह जाते लोग
बैठे रहते पर्दा डालकर आंख को छुपाते लोग
लड़के घर से अब लोग बेघर हो गया
ममता माई के भुलाके लोग दरबदर हो गया
आके देखो भगवन जरा अपनी दुनियां को
कैसा बनाया सृष्टि दिल की खुशी को
भरी है उलझन से जग खुशी का ठिकाना ना
गुजरे कसमस में जीवन जिंदगी दुबारा ना
पाने के होड़ में सब मची खलबली है
टूट गया रिश्ता नाता लड़ी भी छुटी है
किसको पाए किसको छोड़े कौन अपना है
सब है पराया यहां भगवन सब सपना है
हांकते है लोग यहां बड़ी बड़ी बातें
सब कुछ दिखा देते बहती हवा में
लड़के घर से अब लोग बेघर हो गया
ममता माई के भुलाके लोग दरबदर हो गया
गीत =} #ममता माई के भुलाके लोग दरबदर हो गया
#Mamta मै Ke Bhulake Log Darbadar Ho Gaya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें