खाली हाथ आयोहों तुम खाली हाथ जाओगे, Khali Hath AayeHo Tum Khali Hath Jaoge, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #खाली हाथ आयोहों तुम खाली हाथ जाओगे
#Khali Hath AayeHo Tum Khali Hath Jaoge
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
खाली हाथ आयोहों तुम खाली हाथ जाओगे
धन दौलत के चक्कर में एकदिन मारे जाओगे
कोई लेकर आया नाही कोई लेकर जाता ना
रह जाती यही सबकुछ कोई उसको खाता ना
जैसे बोते हो वैसे फल काटते हो
मन में बसाकर सबकुछ दिल में रखते हो
डर में समाकर जीवन सम्हलने हो बेताब हो
लुट जाए सबकुछ ना बचाने को बेचैन हो
सोचों ना तुम कार्य पूर्ण जीवन का ये अंग है
करो तुम अशेष इसको अन्त ना आपार है
खाली हाथ आयोहों तुम खाली हाथ जाओगे
धन दौलत के चक्कर में एकदिन मारे जाओगे
जीवन में यात्रा का बहुत ही बोलबाला है
कहे जो क्लेश इसको वही तो निठाला है
पथ का ना छोर कहीं चलना जिगर से
लेकर सहारा मनका भिड़ना डगर पे
मिलना जो होगा भाई वो मिलेगा अवश्य में
करो तुम कर्म को जीतोगे अवश्य में
जाना पड़ता है सबको जाना ही पड़ेगा
घर द्वार छोड़ी दो कमाना ही पड़ेगा
फटा पुरान पहनो चाहे पहनो नाया
अन को कमाओ भाई काम करो ज्यादा
खाली हाथ आयोहों तुम खाली हाथ जाओगे
धन दौलत के चक्कर में एकदिन मारे जाओगे
लीला रंग लीला करो इसका कोई अन्त ना
रचती नवनीता सब दिल का करम है
आम की लताओं जैसे हरदम खोलो तुम
कर्म तुम पुरानी देखो राम को भेजो तुम
गीत गुन गुनाते जाओ दिल को मनाते जाओ
मुख से तुम राम कहो हृदय को दिखाते जाओ
उमड़ पड़े जब अंतर मन विलाप में
प्रभु को तुम ध्यान करो जीवन के साथ में
पथ है पुरानी सब नया नया प्रेम है
पहुंच न पाओ वहां यहीं सब खेल है
खाली हाथ आयोहों तुम खाली हाथ जाओगे
धन दौलत के चक्कर में एकदिन मारे जाओगे
गीत =} #खाली हाथ आयोहों तुम खाली हाथ जाओगे
#Khali Hath AayeHo Tum Khali Hath Jaoge
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें