मेरी हृदय मेरी माँ, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, कैसे तेरे पास सुशोभित होगा मनका मलाल गुरुवर, Kaise Tere Pas Sushobhit Hoga Manka Malal Guruwar, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #कैसे तेरे पास सुशोभित होगा मनका मलाल गुरुवर
#Kaise Tere Pas Sushobhit Hoga Manka Malal Guruwar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
गतियां छोड़िके चला है मेरा जीवन का सिंगार गुरुवर
कैसे तेरे पास सुशोभित होगा मनका मलाल गुरुवर
सामने खड़ा है मेरा मेरा अहंकार ये
कैसे बुलाए तुझको आने दे ना प्यार ये
ज्ञान अज्ञात हुआ टूटा सब भरोसा
सत्य को बुलाऊं कैसे सत्य बना छोटा
मिलने ना देता हमको बारम्बार बुलाता
नाम है सिंगार इसका बड़ा इठलाता है
विघ्न रुकावट डाले बाधा को बुलाकर
तेरे पास आने ना दे मुखड़ा दिखा कर
गतियां छोड़िके चला है मेरा जीवन का सिंगार गुरुवर
कैसे तेरे पास सुशोभित होगा मनका मलाल गुरुवर
बड़ी ये सताता मुझको मुखरी झंकार से
छोटी छोटी बातों को ये खींच देता धार से
तेरे मेरे सामने में खड़ा होता प्यार से
आखों को घूमता जैसे जान लेले यार के
कैसे बताऊं तुझे कैसे समझाऊं मैं
दरद बेचैन करे कैसे दिखाऊं मैं
तेरे पास आया मै छिपई छुपकर
देखले तू दिल मेरा आंखों में बसाकर
करता निहोरा मैं अरज सुनता हूँ
तेरे पास आकर मैं सब कुछ भुलाता हूँ
गतियां छोड़िके चला है मेरा जीवन का सिंगार गुरुवर
कैसे तेरे पास सुशोभित होगा मनका मलाल गुरुवर
व्यर्थ का घमंड ये तो टिक नहीं पाता है
आता है हुंकार भरकर सबको लड़ाता
हे मेरे कवि कालिदास तेरे पास आया हूँ
चरणों में रखकर सिर दिल को झुकाया हूं
जीवन दान करना चाहूं समझ में आता ना
कैसे समझाऊं तुझको कुछ तो बताओ ना
गढ़कर तैयार करु अपनी व्यवधान को
विरह स्वर में बोल डालू अपनी अभिमान को
कर दे उद्धार मेरी मन को मना ले
लेले मेरी प्राण तू जिंदगी बनादे
गतियां छोड़िके चला है मेरा जीवन का सिंगार गुरुवर
कैसे तेरे पास सुशोभित होगा मनका मलाल गुरुवर
गीत =} #कैसे तेरे पास सुशोभित होगा मनका मलाल गुरुवर
#Kaise Tere Pas Sushobhit Hoga Manka Malal Guruwar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें