जरा हमको बता दो तुम हमारा है क्या, Jara Hamko Bata Do Tum Hamara Hai Kaya, Writer ✍️ #Halendra Prasad मेरी हृदय मेरी माँ, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #जरा हमको बता दो तुम हमारा है क्या
#Jara Hamko Bata Do Tum Hamara Hai Kaya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
जरा हमको बता दो तुम हमारा है क्या
छूटा कैसे हमारी रोटी भूखा पड़ा है ये जहां
दर दर ढोकर खाता हाथ को फैलता है
कोई दूदूकार देता कोई भगाता है
तूही है विधाता माता तूही वेद माता है
ज्ञान की समन्दर तूही सर्व दाता है
कितनो को दिया अन्धन कितनो शोहरत
मुझे क्यों ना आंख दिया भटकूं मैं अचरज
जरा हमको बता दो तुम हमारा है क्या
छूटा कैसे हमारी रोटी भूखा पड़ा है ये जहां
जिन्दगी की जंग ये जहर मुझे लागे
खुशियां ना मिले अब संघर्ष बनके ताके
चांद जैसा छमके दुनिया सूरज जैसा चमके
पानी की बुलबुला जैसे मेरा मन फड़के
खाली नहीं है कोई खंजरों से भरे है
कोई नफरत से भरा कोई प्रेम से डरे है
यादों की लहर में कोई अपने को मिटाया
कोई दर्दों में भरकर अपने को पिरोया
जरा हमको बता दो तुम हमारा है क्या
छूटा कैसे हमारी रोटी भूखा पड़ा है ये जहां
बहुत कुछ देखा हमने बहुत कुछ सोचा
बदली है दुनिया माँ बदलते को देखा
नियत बदलती है जब नजरे बदलती
खून भी बदलता है माँ जिंदगी झलकता
कैसा सुकून होता कैसी होती सांसे
कैसी किनारे होती कैसी होती बातें
ऊंच नीच बातों पर सब बात बन जाती
फ़िदाओ की लहरों में दुख मिट जाती
जरा हमको बता दो तुम हमारा है क्या
छूटा कैसे हमारी रोटी भूखा पड़ा है ये जहां
गीत =} #जरा हमको बता दो तुम हमारा है क्या
#Jara Hamko Bata Do Tum Hamara Hai Kaya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें