भक्त शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,हाथ को पकड़ कर मेरा कष्ट से निकाली, Hath Ko Pakad Kar Mera Kasht Se Nikali, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #हाथ को पकड़ कर मेरा कष्ट से निकाली
#Hath Ko Pakad Kar Mera Kasht Se Nikali
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
दिलके दर्द को मै दिल में छुपा कर आया
जब आया तेरी धाम मैं मुस्कुरा कर गया
छोड़ी सब उम्मीद हमने तोड़ी सारी नाते
तेरी चरणों के तल में काटु सारी राते
बस्ती है हृदय में मेरी मन में विराजे
आंखों की सोझा रहती कैसी तेरी यादें
जब भी पुकारु मैं तू दौड़ी चली आती
हाथ को पकड़ कर मेरा कष्ट से निकाली
दिलके दर्द को मै दिल में छुपा कर आया
जब आया तेरी धाम मैं मुस्कुरा कर गया
मन के विवेक में संतोष को बसाई तू
हृदय को सूखी करके शान्ति दिखाई तू
लालच अहंकार पाप को हृदय से निकाला
बल बुद्धि विद्या देकर जीवन को सजाया
बड़ी थी अशांति मन में धक्का बड़ी जोर था
शून्य में निराश था मन गिरा तब लोर था
बहुते कठिन था भगवन जीवन को सजाना
दूर किया ठेलकर हृदय से निकाला
कितना स्नेह हैं तेरी चरणों के धाम में
सारी सुख मिलता भगवन शान्तिके विहाल में
प्रेम और श्रद्धा है विनय और विनम्रता
शक्ति है अपार तेरी दिखे हमको हरता
मन ही मन में सोचूं जब मैं लोभ से निकलकर
दिखे सारी खुशियां भगवन हृदय का समन्दर
छोटी छोटी दुखों में हम यूंही उलझते
दुख है जीवन का साथी कैसे सुलझाते
गीत =} #हाथ को पकड़ कर मेरा कष्ट से निकाली
#Hath Ko Pakad Kar Mera Kasht Se Nikali
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें