भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, दिल मुस्कुराया मेरा तुझसे लिपट कर, Dil Muskuray Mera Tujhse Lipat Kar, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #दिल मुस्कुराया मेरा तुझसे लिपट कर
#Dil Muskuray Mera Tujhse Lipat Kar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
किया तुमको समर्पित जब मैं तुम्हारा हुआ
गुरुवर ज्ञानका समन्दर तुम मैं तेरा दीवाना हुआ
प्राण मेरे प्राण तुम हो जीवन का सलाह हो
अर्पण किया है मैने तुम्ही मेरा ज्ञान हो
सपनो के बारिश में मै रतजगे जब रहता था
पास तुम आते थे गुरुवर प्यास दिलसे कहता था
नेह में भींगया तूने स्नेह में सजाया
आंसुओं की धार पोंछकर गोद में सुलाया
पी गया मै आसूं सारा सुधा समझकर
दिल मुस्कुराया मेरा तुझसे लिपट कर
किया तुमको समर्पित जब मैं तुम्हारा हुआ
गुरुवर ज्ञानका समन्दर तुम मैं तेरा दीवाना हुआ
तेरी दुनिया में प्रभु लोभ ना माया है
वचन कड़वे लगते है पर सत्य का जहां है
पाप को बहाया जिसने वही पास आया
कामना का स्वप्न छोड़कर वेदना भूलया
अपनो से अपने मरते अपनो की चाहत में
थे कभी जो अपने सारे भूल गए आरत में
साथ जब तुम्हारा मितला हृदय खिल जाता
नभ के सितारों जैसा तन जगमगाता
मोहबन्धन की दुनिया में सब माया का ये खेल है
खो देता है दिल लोग अजब जीवन रोल है
किया तुमको समर्पित जब मैं तुम्हारा हुआ
गुरुवर ज्ञानका समन्दर तुम मैं तेरा दीवाना हुआ
जन्म जन्म का बंधन मांगता है मुक्ति
हो चुका तुम्हारी मै देदो मुझे शक्ति
बल बुद्धि विद्या देदो देदो मुझे ज्ञानका समन्दर
अन्धन मांगू नाही मंगू मुक्त बन्धन
त्याग दूं संसार को सारी तेरी चरणों में
वर्जित करु मै दुनिया तेरी भजनों में
कल्पना के चित्र ये कल्पना रहेंगे
कैसे साकार करु सपन में आयेंगे
प्रेम है अधूरा जन्नत पूर्ण ना ये होता
कामना में बसकर ये सब कुछ दिखाता
किया तुमको समर्पित जब मैं तुम्हारा हुआ
गुरुवर ज्ञानका समन्दर तुम मैं तेरा दीवाना हुआ
गीत =} #दिल मुस्कुराया मेरा तुझसे लिपट कर
#Dil Muskuray Mera Tujhse Lipat Kar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें