भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, डर के पार माँ के द्वार अंधकार में माँ की ज्योति, Dar Ke Par Maa Ke Dwar Andhakar Men Maa Ki Jyoti, Writer ✍️ #डर के पार माँ के द्वार अंधकार में माँ की ज्योति Dar Ke Par Maa Ke Dwar Andhakar Men Maa Ki Jyoti Writer ✍️ #Halendra Prasad Prasad,
गीत-} डर के पार माँ के द्वार अंधकार में माँ की ज्योति
Dar Ke Par Maa Ke Dwar Andhakar Men Maa Ki Jyoti
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
लागे डर मैनू ऐसे जैसे कोई शेर आ गया
रात के घोर हई अंधेरा में कोई चोर आ गया
बड़ी रे क्रूर बोली बोले सरसरा के
दिलवा का धड़कन बढ़ा राते हड़बड़ा के
जैसे हिरनी चलती है पत्तों के भंवर में
उठे आवाज जैसे बड़बड़ाहट खड़क में
कांपने लगा होठ तन बदन थरथराया
कुछना दिखाई देता घेरकर काली रात आया
जैसे सियारिन फ़ेकरे दक्षिण और पश्चिम में
भयंकर बोल गूंज उठे ये रात की घड़ी में
लागे डर मैनू ऐसे जैसे कोई शेर आ गया
रात के घोर हई अंधेरा में कोई चोर आ गया
काली हई अंधेरा हमको दिखे काल जैसा
बड़ी रे भयंकर दिखे आया भाग्य कैसा
ना कोई रास्ता सुझे नाही चल पाऊं
उठता विषाद मन में कैसे मै बताऊं
बड़ी घड़बड़ाहट आई मन के महल में
दिखे नाही कुछ भी हमको जीवन के डगर में
आंखे बंद हो गई मन विचलाता था
यादों के डगर में माँ दुर्गा याद आती थी
बहुते निवेदन किया हाथ जोड़ी सुमीरा
आ गई माता रानी मार्ग मुझे झलका
लागे डर मैनू ऐसे जैसे कोई शेर आ गया
रात के घोर हई अंधेरा में कोई चोर आ गया
नजरे दौड़ाया जब इधर उधर देखकर
हमको दिखाई दिया जलता पेड़ देरतक
जैसे पवन चलता था वैसे पास बुलाता था
मन में समाकर भगवन डर को बहता था
लगता था रोशनी आंख की बढ़ गई पल में
माई की ममता दया आ गई घर में
खुशियां दौड़ आई सामने खड़ी थी
माई सावित्री बन कर गायत्री चली थी
लगता था मुझको ऐसा माँ मेरे साथ है
कहा गई पीड़ा मेरी माँ का आशीर्वाद है
लागे डर मैनू ऐसे जैसे कोई शेर आ गया
रात के घोर हई अंधेरा में कोई चोर आ गया
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
गीत-} डर के पार माँ के द्वार अंधकार में माँ की ज्योति
Dar Ke Par Maa Ke Dwar Andhakar Men Maa Ki Jyoti
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी
_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें