भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,छोड़कर गलियों की अवसाद मै आया हूं तेरे पास भोला, Chhodkar Galiyo Ki Avsad Mai Aaya Hun Tere Pas Bhola, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत-} छोड़कर गलियों की अवसाद मै आया हूं तेरे पास भोला
#Chhodkar Galiyo Ki Avsad Mai Aaya Hun Tere Pas Bhola
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
तेरी पैरों की कँवल में मैं गिराया हूँ विषाद भोला
छोड़कर गलियों की अवसाद मै आया हूं तेरे पास भोला
रह ना पता मानव वहां जहां ये रहता है
चुभता है कांटा बनके फूल बीच रहता है
कैसे भरोसा होगा कैसे लोग बताएगा
घेरा है उदासी सबको कुछ ना बोल पाएगा
चारों ओर फैला भगवन दुखों का पहाड़
कैसे पतन होगा घरा सब संसार
सब सुख की लरियां सब लोग ने बांटा
दूसरे का दुख देख अपने सिर ओढ़ा
तेरी पैरों की कँवल में मैं गिराया हूँ विषाद भोला
छोड़कर गलियों की अवसाद मै आया हूं तेरे पास भोला
आज तुझसे पूछूं मै मुझको बताओं
सब में बिखेर दो सुखको मुझे तड़पाओ
कर दिया समर्पित तुझको जॉच कर परखलो
दुखियों का दुख हरलो जग पे तरस लो
हृदय को सहज कर मैने पास तेरे आया
मांगता हूँ सबको खुशियां अर्जी लगाया
सुनले पुकार जग का निर्धन गरीबों का
खोलकर तू तीसरी आंख भस्मकर दुखवीरों का
कितना पीड़ा से लोग दर दर भटके
कोई तुझे पूजे भगवन कोई तुझपे दरसे
तेरी पैरों की कँवल में मैं गिराया हूँ विषाद भोला
छोड़कर गलियों की अवसाद मै आया हूं तेरे पास भोला
तुझपे उम्मीद है भगवन तुझपे भरोसा
रास्ता दिखा दो मुझको देदो मुझे भिक्षा
जीवन की पकडंडी पे मुझे दिखता ना पथ
मार्ग बना दो मेरा मिट जाए दर्द
बर्फ की शीतलता हो तुम अग्नि की गर्माहट
फूलों की सुगंध हो तुम तूही दुख नाशक
पास तेरे आता हूँ जब नैन भर जाते है
कहना पाता पीड़ा अपनी दर्द छलक जाता है
हे अंतर्यामी देव तुम्ही महादेव हो
आसरा लगाकर बैठा तुम्हीं सुख देव
तेरी पैरों की कँवल में मैं गिराया हूँ विषाद भोला
छोड़कर गलियों की अवसाद मै आया हूं तेरे पास भोला
गीत-} छोड़कर गलियों की अवसाद मै आया हूं तेरे पास भोला
#Chhodkar Galiyo Ki Avsad Mai Aaya Hun Tere Pas Bhola
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें