भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, बरसे दुख में जो खुशियां वो लूटना सही, Barse Dukh Men Jo Khushiya Vo Lutana Sahi, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #बरसे दुख में जो खुशियां वो लूटना सही
#Barse Dukh Men Jo Khushiya Vo Lutana Sahi
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
रखना मुझपे भरोसा भगवन तुम भूलना नहीं
बरसे दुख में जो खुशियां वो लूटना सही
दर्द क्या होता है भगवन कैसे समझाऊं
जिन्दगी अकेला है कैसे हम बताऊं
चिंता ना चतुराई हमको नाही कौनो खेद है
जानते हो सब कुछ तुम वही सर्वग्य है
चल रही है अंदर में जो तुम जानते हो
एक दिन लौटेंगे तुम यही मानते हो
तेरी कृपा से कोई खाली हाथ जाता ना
भरके जाता झोली भगवन कभी भी भुलाता ना
रखना मुझपे भरोसा भगवन तुम भूलना नहीं
बरसे दुख में जो खुशियां वो लूटना सही
सत्ता के होड़ में भगवन सभी भागते है
कोई ना है पीछे भगवन सभी मांगते है
उछल कूद करते है अपनी राग सुनाते
मरता गरीब दुखिया पास नहीं आते
रोते है कागज देखके कलम की स्याही
कब किसे रुलाना है किसके भाग में खाई
बातों की सिलसिला में सब कुछ रखा है
कौन किसको पायेगा यही सब लिखा है
राम के भी नाम है सीता के भी नाम है
सबको खुशी है भगवन सभी विद्वान है
रखना मुझपे भरोसा भगवन तुम भूलना नहीं
बरसे दुख में जो खुशियां वो लूटना सही
उमर बढ़ती जाती है समय घटती जाती
थक जाता तन जब मन रुक जाती
चिंता चतुराई सब नीरस भय भरता
मिले ना संतोष जब जिंदगी बिखरता
यादों की बारात में जिंदगी फरेब है
फैसला में गुस्सा इतना जिंदगी एक खेत है
खुशियां कहा है इस जमाने के अंदर
भरा है सब वादा मत में निभाने के नंदन
रूठी है खामोशी यहां बोलती है शिकायत
ध्यान में सब अच्छी जिसको जो किफायत
रखना मुझपे भरोसा भगवन तुम भूलना नहीं
बरसे दुख में जो खुशियां वो लूटना सही
गीत =} #बरसे दुख में जो खुशियां वो लूटना सही
#Barse Dukh Men Jo Khushiya Vo Lutana Sahi
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें