भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, बनकर लाठी का सहारा हम गुजारा करते, Bankar Lathi Kaa Sahara Hum Gujara Karte, Writer ✍️ #Halendra Prasad ,
गीत=} #बनकर लाठी का सहारा हम गुजारा करते
#Bankar Lathi Kaa Sahara Hum Gujara Karte
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
बनकर लाठी का सहारा हम गुजारा करते
जिसने लाया इस दुनिया में उसका हम उबारा करते
मात पिता बूढ़ा वृद्ध है आंखों में रोशनी ना
मैं हूँ सहारा उनका कोई भी उजाला ना
बार बार कोशु मै अपने इस निद्रा को
घिरे है शंका के बीच में मात पिता दीनता को
कठिन विपत्ति में मै फंसकर पड़ा हूँ
घिरा प्राण संकट में अब सोच कर खड़ा हूँ
जी ना पाऊं मात पिता बिन कैसे बताऊं मैं
दुःख में भरी है दिल कैसे दिखाऊं मै
बनकर लाठी का सहारा हम गुजारा करते
जिसने लाया इस दुनिया में उसका हम उबारा करते
व्याकुल हृदय ये मेरा बार बार कहता है
देख ना पाऊं आंखों से दिल मेरा धधकता है
अपने लिए दुःख ना मुझको उनके लिए सोचता हूँ
दुबली पतली माता मेरी पिता लिए खलता हूँ
आज मेरे कारण वो भी कितना दुख उठाते होंगे
दर दर भटककर देवी विरह गीत गाते होंगे
देखकर उनको ही मै तो अब जी पाता हूँ
मर जाता कबको मै तो यादों में जी जाता हूँ
भरन पोषण करना देवी यही मेरा कर्म है
प्रिय करना मात पिता का यही कर्तव्य है
बनकर लाठी का सहारा हम गुजारा करते
जिसने लाया इस दुनिया में उसका हम उबारा करते
फूट फूट रोकर दुःख से दिल मेरा बोला
जल्दी तुम पहुंचा दो भगवन जहां सुख होला
अब नाही रुके मन मेरा पांव बढ़ी जाता है
दर्शन को तरसे अखियां लोर गिर जाता है
कुछ ना समझ में आता बार बार आवाज आता
कैसे देखूं सुख में उनको उनका ही याद आता
कितना रुलाती यादें पास में बुलाती है
सत्य का शपथ ही मुझको बार बार डराती है
किस हाल में होंगे वो कैसे मिलेंगे
दुख में तड़पकर वो कैसे जिएंगे
बनकर लाठी का सहारा हम गुजारा करते
जिसने लाया इस दुनिया में उसका हम उबारा करते
गीत=} #बनकर लाठी का सहारा हम गुजारा करते
# Bankar Lathi Kaa Sahara Hum Gujara Karte
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_
माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें