यादों के समन्दर में मै तुझको बसाया हूँ , Yado Ke Samanadar Men Mai Tujhako Basaya Hun, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #यादों के समन्दर में मै तुझको बसाया हूँ
#Yado Ke Samanadar Men Mai Tujhako Basaya Hun
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
करते जो भी तुम कामना क्या मुझे उसमें लगाओगे
काम काज का ये दिन ठप है क्या मेरा साथ तुम निभाओगे
हाथों में थमा दो मेरे कामों की पंखुड़ियां
भला करदो इस गरीब का खिल कलियां
जग को जगाते हो तुम सबको पकड़ाते हो
मुझको जगा दो भगवन मुझे क्यों सुलाते हो
सुमिरु मैं तुझको रोज यादों में बसा के
निदिया दफना कर जाऊ कामों में भुला के
करते जो भी तुम कामना क्या मुझे उसमें लगाओगे
काम काज का ये दिन ठप है क्या मेरा साथ तुम निभाओगे
दुनिया निर्माण में तूने हाथ है बिछाया
उठने गिरने में तूने साथ है निभाया
बिगड़े बने जब कोई हाथ तेरी होती
साथ साथ परिचय होता साथ है कमजोरी
तेरे साथ रहने में अब डर भय ना लगता
आखों में बसाकर जब दिल से दुआ मांगता
सोचता हूँ मैं अब तुझको बुलाऊं
तेरे चरणों में रह कर जिंदगी सजाऊं
करते जो भी तुम काम ना क्या मुझे उसमें लगाओगे
काम काज का ये दिन ठप है क्या मेरा साथ तुम निभाओगे
सांझ सवेरे तेरी आगमन को देखूं मैं
कैसे बताऊं तुझको कैसे निरेखू मै
तुमसे जब मिलती दिल रुक जाता धड़कन
सुख शान्ति साथ मिले मिट जाती बन्धन
रात को अंधेरे में मै तेरे साथ मिलु जब
सपना में देखूं तुझको सपने में सोचूं मै
दिल की मेला में मैं तुझको बुलाया हूँ
यादों के समन्दर में मै तुझको बसाया हूँ
करते जो भी तुम काम ना क्या मुझे उसमें लगाओगे
काम काज का ये दिन ठप है क्या मेरा साथ तुम निभाओगे
गीत =} #यादों के समन्दर में मै तुझको बसाया हूँ
#Yado Ke Samanadar Men Mai Tujhako Basaya Hun
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें