उन्नत करदो मेरे गीत को भगवन बड़ी भलाई होगी, Unnat Kardo Mere Geet Ko Bhagawan Bhai Bhalai Hogi, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #उन्नत करदो मेरे गीत को भगवन बड़ी भलाई होगी #Unnat Kardo Mere Geet Ko Bhagawan Bhai Bhalai Hogi
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
उन्नत करदो मेरे गीत को भगवन बड़ी भलाई होगी
खिलेगा कुसुम कली के जैसा बढ़ी तरक्की होगी
करदो कल्याण प्रभु सबकी भलाई का
मदद करो निर्धन को तुम आंसू की जुदाई का
मानव का कल्याण प्रभु चिन्ता में डूबा
उन्नति का मार्ग ना मिले दिल तुमसे पूछा
देखो तुम गरीब को अब कैसे जल रहा है
कठिन परीक्षा में अब संकट छा रहा है
कितना मुश्किल है जीवन इनका फितूरी का
सुख से मोहताज है झोली दुख भरा है बोरी का
उन्नत करदो मेरे गीत को भगवन बड़ी भलाई होगी
खिलेगा कुसुम कली के जैसा बढ़ी तरक्की होगी
सुनो मेरे नाथ प्रभु दान और दया दो तुम
देखो उस फूलको भगवन खुशी और उल्लास दो तुम
येसा उपहार देदो खुशियों का बहार देदो
प्रेम का वो दौलत देदो हँसी का फुहार देदो
करदो तुम वंचित अब दरिद्र और गरीबी से
त्रस्त होके तड़पे जीवन पीड़ा की चुनौती से
ग्रस्त है गंभीर है मानव मुक्ति मांग रहा है
आंसू का शैलाब लेकर पल पल जग रहा है
करो तुम सुरक्षा इनकी रक्षा मांग रहे है
ढाल बनकर आओ प्रभु तुझे ढूंढ रहे है
उन्नत करदो मेरे गीत को भगवन बड़ी भलाई होगी
खिलेगा कुसुम कली के जैसा बढ़ी तरक्की होगी
हे करुणाकर भगवन हरलो अभिमान को
जीवन है तुम्हारा भगवन जीव का भला करो
तेरी चरणों को पूजे गीत गुन गुनता है
झड़ जाते गान दिल से आंख भर जाता है
मांगते है धरती माँ से धन और धनवान को
क्षति ना पहुंचाओं भगवन दिल में स्वाभिमान को
राजा को धन देकर तुम सिंहासन पर बैठाए
लुटते है कितने लोग अब टूट कर बताए
पल पल में खिले जीवन जैसा खिला बाग हो
फूलों सी चहक कर बोला मन का ये प्रकाश हो
उन्नत करदो मेरे गीत को भगवन बड़ी भलाई होगी
खिलेगा कुसुम कली के जैसा बढ़ी तरक्की होगी
गीत =} #उन्नत करदो मेरे गीत को भगवन बड़ी भलाई होगी #Unnat Kardo Mere Geet Ko Bhagawan Bhai Bhalai Hogi
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें