निष्ठुर मन में समा के माँ तू अच्छा करती, Nishthur Man Men Sama Ke Maa Tu Achha Karti, Write Halendra Prasad,
गीत =} #निष्ठुर मन में समा के माँ तू अच्छा करती
#Nishthur Man Men Sama Ke Maa Tu Achha Karti
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
अच्छा करती है माँ तू अच्छा करती
निष्ठुर मन में समा के माँ तू अच्छा करती
अन्तर मन में आके माता मुझको जलाती है
भर देती तीव्र ज्वाला दिल को बहलाती है
कैसे जलाऊ धूप गंध कुछ ना आता
ढाले गंध कैसे माता जल नहीं पाता
जब तक जले ना हृदय दीपक के जैसा
कहा से प्रकाश आए सूरज के जैसा
अच्छा करती है माँ तू अच्छा करती
निष्ठुर मन में समा के माँ तू अच्छा करती
मेरी चेतना जब माता आहे भर कर हंसती है
हीन चित्त होजाता मेरा रोकर मुझसे कहती है
छूता है जब निष्ठुर बनके प्रज्ञा को जगाता है
देता पुरस्कार तन को जिन्दगी सजाता है
मोह लाजके शरम में माँ देख ना पाता शोभा तेरी
कठिन व्रज से अग्नि करदो तन मन की बात मेरी
सकल कालिमा के माँ स्याही को हटा दो
भर दो परमात्मा मन में रोशनी दिखा दो
अच्छा करती है माँ तू अच्छा करती
निष्ठुर मन में समा के माँ तू अच्छा करती
तेरे से ये जग है माता तेरे से ये दुनिया
पानी पत्थर जीवन तूही तूही जग की रनिया
वेद विद्या धन है माँ तू लक्ष्मी भवानी
गौरा शंकर पार्वती कहते कहानी
धन की कुबेर है माँ तू गंगा जमुना सरस्वती
तूही काली दुर्गा माता शीतला भवानी
जो भी तुझे पूजे माता सुख संपत को पाता है
करती कल्याण सबकी सबके दिलको भाता है
अच्छा करती है माँ तू अच्छा करती
निष्ठुर मन में समा के माँ तू अच्छा करती
गीत =} #निष्ठुर मन में समा के माँ तू अच्छा करती
#Nishthur Man Men Sama Ke Maa Tu Achha Karti
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें