करदो मुझको सफल मैने प्राणों को लगाकर रखा है, Kardo Mujhako Safal Maine Prano Ko Lagakar Rakha hau, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
#Kardo Mujhako Safal Maine Prano Ko Lagakar Rakha hau
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मैने आंखों को अपनी तेरे चरणों में बिछा कर रखा है
करदो मुझको सफल मैने प्राणों को लगाकर रखा है
सुध बुध लगाकर हमने तुझमें समाया
याद करू रातों दिन मैं अर्जी लगाया
जी चाहता है मेरा तुझको मैं देखूं
चरणों को निरेखकर मै तुझको सभेखु
मेरी हृदय में माँ तू हरदम विराजे
कभी ना तू भूलना मुझको मुझको संवारे
उड़ जाती नीद मेरी तेरी यादों में बिखर कर
मोहित हुआ मन मेरा तेरी चरणों में संवर कर
मैने आंखों को अपनी तेरे चरणों में बिछा कर रखा है
करदो मुझको सफल मैने प्राणों को लगाकर रखा है
सकल का दुख सारी ईच्छा में बसा है माँ
मन को आकर्षित करे चितचोर समाया माँ
मन को लुभाने वाला कितना मनभावन है
प्यारा मनोहर लागे चित्त का चुरावन है
भिन्न भिन्न इच्छाओं से माँ मन घबराता है
छूती दिशाएं छोर को दिल अकुलाता है
प्राणों के सफर में माँ ये दिल का विरह कैसा
कामना प्राणों की ईच्छा जोड़ी दो सदिच्छा माँ
सद्भावना से जब मैं देखूं सहायक को
दिखता है कष्ट ख़तरा मन के लुभावन को
मैने आंखों को अपनी तेरे चरणों में बिछा कर रखा है
करदो मुझको सफल मैने प्राणों को लगाकर रखा है
मांगता है अंतर कमाना रातों दिन झुलाता है
तेरी यादों की वेदना माँ हृदय को जगाता है
दुःख कष्ट का पीड़ा माँ ये अजबे कहानी है
मांगता हैं आत्मा तुझसे तूही जीवन दानी है
तरसे ये अखियां मेरी तेरी दर्शन को माँ
देदो तुम सहारा मुझको अपनी सुदर्शन से माँ
दिन प्रति दिन माता गाता है गुड़गान तेरी
लेता है आनन्द मन माँ जपता है नाम तेरी
तेरी प्रेम की डोरी में माँ बंधा आवाम सब
दिल में बसा माता ममता का प्यार सब
मैने आंखों को अपनी तेरे चरणों में बिछा कर रखा है
करदो मुझको सफल मैने प्राणों को लगाकर रखा है
गीत =} # करदो मुझको सफल मैने प्राणों को लगाकर रखा है
#Kardo Mujhako Safal Maine Prano Ko Lagakar Rakha hau
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें